राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर सजग रहें चिकित्सा कार्मिक : डॉ. दिलीप चौधरी - Jodhpur Bhopalgarh news

जोधपुर के भोपालगढ़ में चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी के निर्देश पर सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें उन्होंने मौसमी बीमारियों को लेकर सभी चिकित्सा अधिकारी को सजग किया.

भोपालगढ़ खबर, jodhpur news
जोधपुर में विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन

By

Published : Jan 20, 2020, 1:21 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने की. इस दौरान उन्होंने मौसमी बीमारियों को लेकर सभी चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सजग किया. साथ ही कहा कि लोगों को स्वाइन फ्लू के रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करें.

जोधपुर में विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन...

उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहकर सर्तकता के साथ मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए कार्य करना चाहिए. जिससे आमजन को बीमारियों से बचाया जा सके. उन्होंने स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में हैल्थ स्क्रीनिंग करने वाले राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हैल्थ टीम के माध्यम से भी छात्र-छात्राओं को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए निर्देशित किया.

पढ़ेंःभोपालगढ़ः 2 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान, घर-घर जाकर बच्चों को पिला रहे 'दो बूंद जिंदगी की'

वहीं उन्होंने स्वाइन फ्लू की एबीसी कैटेगरी के बारेमें विस्तार से जानकारी दी और रोगियों का उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान बैठक में सीएचसी प्रभारी डॉ. दीपक माथुर, चिकित्सा अधिकारी सुमन चौधरी, रामचन्द्र मुंडेल, सुशीला चौहान सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details