राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः बासनी कृषि मंडी के बाहर किसानों ने मुख्य गेट पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन - मूंग के किसानों का प्रदर्शन

जोधपुर के बासनी कृषि मंडी में मूंग बेचने आए किसानों की मूंग तुलाई नहीं होने से परेशान किसानों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि मूंग की तुलाई नियमों के हिसाब से नहीं की जा रही है. बारिश की वजह से मूंग का कलर हल्का सा चेंज हो गया है. इसलिए खरीद विक्रय केंद्र के अधिकारियों की ओर से मूंग खरीदने से इंकार किया जा रहा है.

jodhpur news, मूंग के किसानों का प्रदर्शन, जोधपुर किसानों का प्रदर्शन, बासनी कृषि मंडी में प्रदर्शन

By

Published : Nov 16, 2019, 10:35 AM IST

जोधपुर.बासनी कृषि मंडी में शुक्रवार को मूंग बेचने आए किसानों की मूंग तुलाई नहीं होने से परेशान किसानों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि उन्होंने बड़ी मेहनत से खेत में मूंग की उगाही की लेकिन खरीद विक्रय केंद्र के अधिकारियों की ओर से मूंग खरीदने से इंकार किया जा रहा है.

बासनी कृषि मंडी के बाहर किसानों ने किया प्रदर्शन

किसानों ने आरोप लगाया कि मूंग की तुलाई नियमों के हिसाब से नहीं की जा रही है. उनका कहना था कि बारिश की वजह से मूंग का कलर हल्का सा चेंज हो गया है. लेकिन विक्रय केंद्र के अधिकारी मूंग तुलाई करने से इनकार कर रहे है. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मंडी के गेट का दरवाजा बंद कर नारेबाजी की. इस दौरान सूचना मिलने पर बासनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पढ़ेंः सौतेले मां-बाप की मारपीट से परेशान होकर दिल्ली से 3 नाबालिग घर पर बिना बताए पहुंचे जोधपुर, बाल कल्याण विभाग के समक्ष पेश

वहीं विक्रय अधिकारियों का कहना था कि मूंग की तुलाई निर्धारित नियमों के अनुसार ही की जाती है. लेकिन जो किसान विरोध जता रहे हैं, उनके मूंग का कलर चेंज हो रखा है. साथ ही बताया कि नियमों के अनुसार उसके तुलाई नहीं हो सकती है. इसलिए ही किसानों की मूंग तुलाई के लिए रोका गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details