राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Student Union Election : बेनीवाल ने महारैली में छात्रों को शामिल होने का किया आह्वान, कहा- आपस में मत लड़ो, संगठित रहो

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल मैदान में उतर गए हैं. इसी के तहत जोधपुर में शुक्रवार को उन्होंने पहली सभा की. यहां उन्होंने सभी को 14 सितंबर की महारैली में आने का आह्वान किया. साथ ही सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस-भाजपा पर निशाना भी साधा.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल
MP Hanuman Beniwal

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 10:17 PM IST

बेनीवाल ने महारैली में छात्रों को शामिल होने का किया आह्वान

जोधपुर/अजमेर.आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर सभाओं का सिलसिला शुरू किया है. इसके तहत पहली सभा जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं के साथ आयोजित की गई. इस सभा में हनुमान बेनीवाल ने राजनीति के लिए छात्रसंघ चुनाव करवाना जरूरी बताया. साथ ही छात्रों को एक रहने की नसीहत दी. उन्होंने आह्वान किया कि 14 सितंबर को जयपुर में महारैली में सबको आना है. सभा को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. इसके बाद अजमेर में सभा को संबोधित किया.

भीड़ पांच हजार, कैसे आएंगे सत्ता में :बेनीवाल ने भाजपा की परिवर्तन यात्राओं पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा कह रही है कि सत्ता में आएंगे. कैसे आएंगे सत्ता में, उनके यहां सभाओं में भीड़ कहीं 4000 कहीं 5000 लोगों की आ रही है. गहलोत कह रहे हैं कि सरकार रिपीट करेंगे. दोनों पार्टियां सरकार नहीं बन सकती. आरएलपी ही तय करेगी. इसके अलावा उन्होंने अपने उन प्रतिद्वंदियों का नाम लिए बगैर सबक सिखाने की बात कही. बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा का नाम लिए बगैर कहा कि उस समय लोग अपनी मम्मी को लेकर रात को मेरे पास आए थे और मैंने सहयोग किया था.

पढ़ें. student union elections : अब पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों से गुहार लगा रहे छात्र नेता, इनका खटखटाया दरवाजा

मैंने रोकी भाजपा की आंधी :हनुमान बेनीवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की आंधी को अगर किसी ने रोका तो वह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी थी. उन्होंने दावा किया कि इसी कारण लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मेरे से हाथ मिलाया तो 25 की 25 सीट जीत गए, कांग्रेस वेंटीलेटर पर चली गई. मुख्यमंत्री का बेटा भी चुनाव हार गया. अगर दूसरी बार बेटा हार गया तो मुख्यमंत्री की तबीयत हमेशा के लिए खराब हो जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आजकल जहां भी जा रहे हैं, घोषणाएं करते हैं. इन्होंने घोषणाएं 2012-13 में भी की थी. लोग मुफ्त में दवाइयां खा गए, लेकिन वोट नहीं दिए, इसलिए घोषणाओं में कुछ नहीं रखा है.

सब साथ रहा करो, संगठन के लिए लड़ो मत :हनुमान बेनीवाल ने छात्रों से कहा कि छात्र राजनीति में चुनाव सब लड़ते हैं, लेकिन आप लोग संगठन के नाम पर आपस में मत लड़ो. जो अच्छा काम करता है उसका साथ दिया करो. राजनीति में तो आगे सब नेता एक साथ बैठते हैं. सीएम गहलोत लगातार कह रहे हैं कि वसुंधरा ने उनकी सरकार बचाई है. ऐसे में छात्र चुनाव स्तर पर आपस में मत लड़ो, संगठित रहो.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : हनुमान बेनीवाल बोले- 2023 के सिनेरियो में गहलोत, पायलट, वसुंधरा तीनों कहीं नजर नहीं आएंगे

कोचिंग वाले सिर्फ कमाने में लगे है :बेनीवाल ने कोटा में बढ़ रहे आत्महत्या के मामले को भी उठाया. उन्होंने कहा कि कोचिंग वाले सिर्फ पैसा कमाने में लगे हुए हैं. माता-पिता को भी ध्यान देना होगा. जब मां-बाप अपने बच्चों को वहां भेजते हैं तो कोचिंग वालों के भी जिम्मेदारी बनती है कि वह उनका ध्यान रखें, लेकिन दुर्भाग्य से सब पैसा कमाने में लगे हुए हैं.

गहलोत के जादूगर होने की गलतफहमी दूर कर दी :अजमेर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अजमेर में सभा करके कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. बेनीवाल ने अपने संबोधन में गहलोत और वसुंधरा राजे पर तंज कसाते हुए कहा कि गहलोत के जादूगर होने की गलतफहमी दूर कर दी गई थी, जब उनके पुत्र को उन्होंने चुनाव लड़ाया था. गहलोत जादूगर नहीं सपेरा और उनकी नागिन कौन है यह सब जानते हैं. बेनीवाल ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी परिवर्तन यात्राएं फेल हो रही हैं. राजस्थान की जनता तीसरे विकल्प की ओर देख रही है.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

पढ़ें. Rajasthan : हनुमान बेनीवाल का ऐलान- छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर जयपुर में युवा भरेंगे हुंकार, राज्यपाल के पद को बताया फालतू

छात्रसंघ चुनाव न कराने के लिए भाजपा-कांग्रेस मिले हुए : हनुमान बेनीवाल ने कहा कि गहलोत जानते हैं कि युवा छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस सरकार कोई आईना दिखा देंगे. भाजपा भी छात्र संघ चुनाव करवाने का रिस्क नहीं लेना चाहती, इसलिए चुप है. बेनीवाल ने दावा किया है कि छात्र संघ की मांग को लेकर आयोजित रैली में एक लाख से अधिक युवा होंगे.

कांग्रेस को ईडी का, बीजेपी को एसीबी का भय :बेनीवाल ने अपने संबोधन में चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेसियों को सीबीआई और ईडी का डर है, जबकि भाजपा नेताओं को एसीबी का डर है. किसी एक भाजपाई को एसीबी पकड़ती है तो नेता भाग जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच समझौता हो गया है कि हम तुम्हारी यहां मदद करेंगे, तुम हमारी दिल्ली में मदद करो. बेनीवाल ने कहा कि सीबीआई, ईडी, एसीबी से हनुमान बेनीवाल नहीं डरता है.

Last Updated : Sep 8, 2023, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details