राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में नहीं रुक रहा हिरण का शिकार, पर्यावरण प्रेमियों में आक्रोश - jodhpur news

जोधपुर के बिलाड़ा उपखंड के लांबा-भावी गांव की सरहद में एक कृष्ण मृग का शिकार करने का मामला सामने आया है. सूचना पर मौके बड़े पैमाने पर पर्यावरण प्रेमियों ने जमा हो कर प्रशासन से शिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

जोधपुर बिलाड़ा न्यूज, jodhpur news
लाॅकडाउन में शिकारी बेखौफ

By

Published : Apr 24, 2020, 12:19 AM IST

Updated : May 24, 2020, 11:39 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर).जिले के बिलाड़ा उपखंड के लांबा-भावी गांव की सरहद में राज्य पशु हिरण का शिकार होने पर मौके पर रक्त रंजित अवशेष मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दिन दहाड़े हुऐ जंगल में हिरण शिकार की जानकारी वहां से गुजर रहे कुछ पर्यावरण प्रेमियों को मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा होने लगे.

जिस की सूचना पर बिलाड़ा पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पंहुच शिकारियों के बारे में पता करने में जुटा रहा.
वहीं बाद में कार्यवाहक बिलाड़ा क्षेत्रीय वन अधिकारी जवानाराम भी मौके पर पंहुचकर ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है.

ये पढ़ें:कोटा में फंसे 20 हजार बच्चे देख रहे घर वापसी की राह...बोले- UP और MP के छात्र गए, हमारी भी सुध ले लो

मौके पर बड़े पैमाने पर पर्यावरण प्रेमियों ने शिकारियों की गिरफ्तारी नहीं होने और हिरण के अवशेषों का पोस्टमार्टम रात होने के कारण नहीं होने पर काफी आक्रामक हो गए. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कल सुबह पोस्टमार्टम करने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए. इस मौके पर लांबा सरपंच घेवरराम, जोधाराम, मंहत वेदप्रकाश, श्यामलाल सारण, हनुमानाराम, राजू, रामदीन नैण सहीत सैकड़ों पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details