राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: बालेसर में हिरण शिकार की घटना, दो गिरफ्तार - Deer hunting in Balesar, Jodhpur

जोधपुर के बालेसर थाना क्षेत्र में स्थित तुलेसर पुरोहितान गांव में हिरण के शिकार से जुड़ा एक मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घायल हिरण को उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया.

जोधपुर में हिरण का शिकार, Deer hunting in jodhpur
जोधपुर में हिरण का शिकार

By

Published : Apr 12, 2020, 4:44 PM IST

बालेसर (जोधपुर).जिले के बालेसर थाना क्षेत्र के तुलेसर पुरोहितान गांव में हिरण शिकार की घटना से बिश्नोई समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बालेसर थाना प्रभारी दीप सिंह और छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र सारण ने बताया कि गांव के एक होटल पर कुछ लोग बैठे. जहां उन्हें फायरिंग की आवाज सुनाई दी.

घायल हिरण

वहीं, जब उन लोगों ने पास जाकर देखा तो रेंवत राम, लक्ष्मण राम, पूनाराम, कानाराम, महेंद्र के साथ कुछ लोग हिरण का शिकार कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा बालेसर तहसील अध्यक्ष जयराम जाणी को फोन कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मामले की सूचना पर जब जयराम पहुंचे तो उन्होंने शिकारियों से बंदूक छीनने की कोशिश की.

पढ़ें-कोरोना को लेकर जयपुर डिस्कॉम का फैसला, पिछले 4 माह के औसत उपभोग के आधार पर बनेंगे बिजली बिल

लेकिन इस दौरान शिकारियों ने जयराम पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वहीं, जयराम के साथी नारायण राम गोदारा के साथ भी मारपीट की. ऐसे में दो किसी तरह वहां से भागे और पुलिस के साथ ही वन विभाग को इसकी सूचना दी. साथ ही नामजद मुकदमा भी दर्ज करवाया.

वहीं, पुलिस ने मौके से घायल हिरण को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया. घटना की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक राजूराम चौधरी भी पहुंचे. इस दौरान घटना स्थल पर बंदूक से चलाई गोली के कवर भी मिले हैं. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details