जोधपुर. नागौर रोड पर करवड़ थाने से आगे आईआईटी के पास शनिवार सुबह एक निजी यात्री बस पलट गई. इस हादसे में 13 यात्री घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि निजी ट्रेवल्स बस की गति इतनी तेज थी कि सड़क पर उसका नियंत्रण बिगड़ने के बाद बस करीब 20 फीट दूर दीवार से जा टकराई और पलट गई. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान आसपास के लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया. इस हादसे में सांचौर के चितलवाना थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय प्रकाश पुत्र बाबूलाल लोहार की मौत हो गई.
करवड़ थाने के हेड कांस्टेबल रामकेश ने बताया कि शनिवार सुबह जाखड़ ट्रेवल्स की बस राजकोट से बीकानेर जा रही थी. जोधपुर से निकलने के बाद नागौर रोड पर आईआईटी के आगे अचानक एक टायर निकल गया. जिसके कारण चालक का नियंत्रण बिगड़ा और एक पल में बस लहराती हुई सड़क छोड़कर दूर दीवार से टकरा गई और पलट गई. बस यात्रियों से भरी हुई थी और घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.