राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jodhpur Road Accident : राजकोट से बीकानेर जा रही बस पलटी, एक की मौत और 13 घायल - ETV Bharat Rajasthan News

Death in Jodhpur Road Accident, राजस्थान के जोधपुर में शनिवार को राजकोट से बीकानेर जा रही एक निजी बस पलट गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हो गए.

Jodhpur Road Accident
Jodhpur Road Accident

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2023, 10:49 AM IST

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. नागौर रोड पर करवड़ थाने से आगे आईआईटी के पास शनिवार सुबह एक निजी यात्री बस पलट गई. इस हादसे में 13 यात्री घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि निजी ट्रेवल्स बस की गति इतनी तेज थी कि सड़क पर उसका नियंत्रण बिगड़ने के बाद बस करीब 20 फीट दूर दीवार से जा टकराई और पलट गई. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान आसपास के लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया. इस हादसे में सांचौर के चितलवाना थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय प्रकाश पुत्र बाबूलाल लोहार की मौत हो गई.

करवड़ थाने के हेड कांस्टेबल रामकेश ने बताया कि शनिवार सुबह जाखड़ ट्रेवल्स की बस राजकोट से बीकानेर जा रही थी. जोधपुर से निकलने के बाद नागौर रोड पर आईआईटी के आगे अचानक एक टायर निकल गया. जिसके कारण चालक का नियंत्रण बिगड़ा और एक पल में बस लहराती हुई सड़क छोड़कर दूर दीवार से टकरा गई और पलट गई. बस यात्रियों से भरी हुई थी और घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

पढ़ें :Road Accident In Rajasthan : सांवरिया जी दर्शन के लिए जा रही यात्रियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, हादसे में चार की मौत, 18 घायल

हादसा देख वहां से निकलने वाले वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियां रोकी और पुलिस को सूचित किया. इस दौरान स्थानीय लोग भी घायलों को निकालने में जुट गए. कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची और आपातकाल इमरजेंसी एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि अनूपगढ़ निवासी सोमवीर, गंगानगर निवासी दिनेश बिश्नोई, डीडवाना क्षेत्र निवासी शंकर राम, मकराना निवासी मुल्तान राम, सालासर निवासी हंसराज, बीकानेर जिला निवासी गुड्डी देवी, लीलाराम, अमरी देवी, संतोष, सांचौर निवासी हरिराम व सदराम और बीकानेर निवासी अभिषेक भाटी घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details