राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी और 'एहसास' के बंधन में बंधा मूक-बधिर जोड़ा - jodhpur news

जोधपुर के महामंदिर में गुरुवार को एक मूक-बधिर जोड़े ने लॉकडाउन के बीच ही शादी रचा ली. प्रशासन की ओर से शादी में सिर्फ पांच लोगों की मौजूदगी की अनुमति दी गई थी. उसी के आदेशानुसार यह शादी संपन्न हुई.

मूक-बधिर जोड़े की शादी, deaf couple marrige
मूक-बधिर जोड़े की हुई शादी

By

Published : May 7, 2020, 5:49 PM IST

जोधपुर.कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन के कारण कई लोगों की शादियां नहीं हो पाई. साथ ही कई लोगों ने शुभ मुहूर्त को ना टालते हुए लॉकडाउन के बीच ही शादी कर ली. इसी क्रम में गुरुवार को जोधपुर के महामंदिर में रहने वाले मूक-बधिर दंपत्ति की हिंदू रीति रिवाज से शादी संपन्न हुई.

मूक-बधिर जोड़े ने लॉकडाउन के दौरान रचाई शादी

लड़की के पिता ने 7 मई को अपनी पुत्री की शादी के लिए तैयारी पूरी कर ली थी. लेकिन लॉकडाउन होने के कारण वे अपनी पुत्री की शादी धूमधाम से नहीं कर सके. मुहूर्त के अनुसार उन्होंने 7 मई को जोधपुर के विश्व हिंदू परिषद स्थित भारत माता मंदिर में अपनी पुत्री की शादी करवाई.

मूक बधिर लड़की के पिता का कहना है कि उनकी पुत्री प्रीति दवे और जमाई नेमीचंद की शादी का मुहूर्त 7 मई का निकला था. उनकी इच्छा थी की अपनी बेटी की शादी बड़े धूमधाम से करें. लेकिन लॉकडाउन होने के चलते शादी धूमधाम से नहीं हो पाई. शादी के समय सिर्फ लड़की के माता-पिता ही मौजूद रहे. बाकि पूरा परिवार अपने घरों पर ही रहा.

पढ़ें:कोटपूतली के गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद टला बड़ा हादसा

लड़की के पिता ने बताया कि उनकी ओर से जिला प्रशासन से शादी का अनुमति ली गई थी. जहां से 5 लोगों की मौजूदगी में शादी करवाने की परमिशन दी गई. जिला प्रशासन की ओर से दिए गए आदेशों की पालना करते हुए, उनकी ओर से पांच लोगों की मौजूदगी में ही शादी करवाई गई और दोनों मूक बधिर दंपति को आशीर्वाद दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details