बिलाड़ा (जोधपुर). जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक गांव में दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद बाप-बेटी पर जानलेवा हमला हुआ.
जानकारी के मुताबिक, डेढ़ महीने तक बंधक बना नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी के परिजनों ने सोमवार शाम को पीड़िता व उसके पिता पर रंजिश पूर्वक जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर दिया. घायल होने पर पीड़िता किसी तरह अपनी मां को साथ लेकर अपने पिता को बिलाड़ा ट्रोमा सेन्टर पहुंची व बिलाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पीड़िता की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब एक-डेढ़ महीने पहले गांव का ही एक युवक व अन्य लोगों न नाबालिग को रात के समय घर से अगवा कर पहले जोधपुर और बाद में पाली के जंगलों में ले जाकर चाकू की नोंक पर दुष्कर्म करते रहे. घर से लापता होने पर पीड़िता के पिता ने बिलाड़ा पुलिस थाने में नामजद गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने नाबालिग व आरोपी को एक सप्ताह पूर्व दस्तयाब कर कोर्ट में पेश करने किया और आरोपी को जेल भेज नाबालिग को उसके परिवार के हवाले कर दिया.