राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: 3 दिन पहले कोचिंग से भाई को लेने गई युवती का मिला शव, परिजनों ने जताया अनहोनी का अंदेशा - राजस्थान क्राइम

3 दिन पहले कोचिंग में अपने भाई को लेने गई युवती का शव मिला है. युवती का शव कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में मिला है परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है.

jodhpur news
जोधपुर में युवती का मिला शव.

By

Published : Nov 3, 2021, 9:43 PM IST

जोधपुर.बोरानाडा थाना क्षेत्र में 31 अक्टूबर को अपने भाई को लेने घर से निकली एक युवती वापस नहीं लौटी. युवती का शव कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया.

मंगलवार को पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई. मृतका रेखा की बहन ने बताया कि जरूर उसके साथ कुछ गलत हुआ है. इसकी जांच होनी चाहिए. बता दें कि परिजनों ने बोरानाडा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया था कि रेखा जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्ष की छात्रा है. 31 अक्टूबर को वह अभिषेक नगर में कोचिंग करने गए अपने भाई को लेने गई थी. रेखा भी पढ़ाती थी. लेकिन जब रेखा पहुंची तो कोचिंग चल रही थी. इसलिए वह वहां से पड़ोस की एक महिला के पास बैठ गई और फिर चली गई. काफी देर तक रेखा और उसका भाई घर नहीं पहुंचे. इस पर उसकी बहन लक्ष्मी वहां गई तो महिला ने बताया कि रेखा आई थी, लेकिन चली गई.

पढ़ें-आरोपी जज का कथित ऑडियो वायरल, बोला- मैं चाहूं तो पूरे भरतपुर का मुंह बंद करा दूं..

लक्ष्मी ने बताया कि आमतौर पर थोड़ी देर भी हो जाती है तो कोचिंग वाले घर फोन कर देते हैं. लेकिन उस दिन फोन नहीं किया. जिसके बाद वहां सीसीटीवी फुटेज देखे गए. जिसमें रेखा वहां नजर आई. लेकिन बाहर जाने के बाद कहां गई यह किसी को नहीं पता. हालांकि उस दौरान एक कार जरूर वहां से निकली थी. लक्ष्मी ने कोचिंग में पढ़ाने वाले पारस से भी पूछा तो उसने अनभिज्ञता जाहिर की. रेखा के पास फोन नहीं था. घरवाले पूरे दिन उसे ढूंढते रहे, लेकिन रेखा नहीं मिली. इस पर रेखा की मां गोपी देवी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. मंगलवार को बोरानाडा थाने से फोन आया कि कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में शव मिला है. जिसके बाद परिजन AIIMS की मोर्चरी में शव की शिनाख्त की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details