जोधपुर.जिला के मंडोर थाना इलाके में एक रिश्तों का शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. मामले के अनुसार एक बहू ने अपने ही सास को पीट कर घर से बाहर निकाल दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जानकारी के अनुसार मंडोर थाना इलाके के चाणक्य नगर के नयापुरा इलाके में एक बहू ने अपने सास की पिटाई कर दी और उसके बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया. बुजुर्ग महिला ने इसकी शिकायत मंडोर थाने में की लेकर पुलिस ने कोई मदद नहीं की. वहीं, बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस ने बुजुर्ग महिला को घर में बिठाने के बजाय आस-पास के लोगों की मदद से उसे उसके भाई-बहन के पास भेज दिया.
पढ़ें-युवक के साथ मारपीट का मामलाः पीड़ित ने SP से लगाई न्याय की गुहार