जोधपुर.कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे प्रदेश में लॉकडाउन और धारा 144 भी लगी हुई है. लेकिन इसके बावजूद भी तस्कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार को जोधपुर की डांगियावास थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 किलो अवैध डोडा पोस्ट से भरी कार को जप्त किया है.
डांगियावास थाना पुलिस ने लाकडॉउन की वजह से क्षेत्र में नाकाबंदी कर रखी है. उसी दौरान बुधवार शाम करीब 5 बजे के पुलिस ने एक सफेद कार को रूकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस के इशारे को देखकर कार चालक कार को घुमाकर वहां से भाग निकला. जिसके बाद शक होने पर पुलिस ने गाड़ी को पकड़ने के लिए उसका पीछा किया तो, कार चालक और उसका साथी गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने कार जब्त कर जब उसकी तलाशी ली, तो उसमें से 11 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ. इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.