राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई, अवैध मादक पदार्थ जब्त, तस्कर फरार

बुधवार को जोधपुर की डांगियावास थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 किलो डोडा पोस्ट से भरी कार को जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान कार चालक और उसका साथी गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें मोबाइल और कुछ दस्तावेज मिले हैं. जिसके आधार पर पुलिस दोनों की तलाश में जुटी.

जोधपुर न्यूज, जोधपुर पुलिस, जोधपुर में डोडा पोस्ट की तस्करी, jodhpur news, jodhpur police news, smuggling of doda post in jodhpur
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक प्रदार्थ किया जब्त

By

Published : Apr 9, 2020, 3:32 PM IST

जोधपुर.कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे प्रदेश में लॉकडाउन और धारा 144 भी लगी हुई है. लेकिन इसके बावजूद भी तस्कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार को जोधपुर की डांगियावास थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 किलो अवैध डोडा पोस्ट से भरी कार को जप्त किया है.

डांगियावास थाना पुलिस ने लाकडॉउन की वजह से क्षेत्र में नाकाबंदी कर रखी है. उसी दौरान बुधवार शाम करीब 5 बजे के पुलिस ने एक सफेद कार को रूकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस के इशारे को देखकर कार चालक कार को घुमाकर वहां से भाग निकला. जिसके बाद शक होने पर पुलिस ने गाड़ी को पकड़ने के लिए उसका पीछा किया तो, कार चालक और उसका साथी गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने कार जब्त कर जब उसकी तलाशी ली, तो उसमें से 11 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ. इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंःबाड़मेर में कोरोना की दस्तक, सरकारी स्कूल का Principal मिला पहला पॉजिटव केस

डांगियावास थाना पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें मोबाइल और कुछ दस्तावेज मिले हैं. जिसके आधार पर पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है. बता दें कि, डांगियावास थाना पुलिस में पिछले 10 दिनों में अलग-अलग मामलों में कुल 322 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्ट जब्त किया जा चुका है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामलों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details