जोधपुर. लूणी में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष और स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ पर दांडी यात्रा निकाली गई. इसके माध्यम से गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए लोगों को संदेश दिया गया.
बता दें कि महात्मा गांधी के दांडी मार्च की जयंती के उपलक्ष में दांडी यात्रा की शुरुआत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोली से प्रारंभ की गई. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान लूणी उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार ,कांग्रेस नेता विक्रम बिश्नोई सहित कई अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सूत की माला और टोपी पहन कर स्वागत किया.
पढ़ें-जोधपुर: रागा फेस्टिवल के तहत सरोद वादन की हुई प्रस्तुति, लंबे समय बाद श्रोताओं ने लिया फेस्टिवल में हिस्सा
इसके बाद अखंड भारत निर्माण और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयकारे लगाते हुए दांडी यात्रा की शुरुआत की गई. इस यात्रा के आगे गांधी जी के प्रिय भजन चल रहे थे तो वही गांधी जी का रूप धारण किए हुए युवा आकर्षण का केंद्र बने रहे. दांडी यात्रा स्कूल परिसर से होकर गांव के मुख्य चौराहे से गुजरती हुई विद्यालय परिसर में आरंभ हुई. साथ ही इस रैली में छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी जी के संदेशों का जयकारा लगाते हुए नारे लगा रहे थे.
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा के माध्यम से नमक आंदोलन की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए आज एक भारत अखंड भारत के निर्माण के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है.