जोधपुर.शहर में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं एक बार फिर ऑनलाइन ठगी के 2 मामले सामने आए हैं दोनो मामले मंडोर थाना क्षेत्र के है. जिनमें एक व्यक्ति के साथ क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर 1 लाख 30 हजार का उसके क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन होने का मामला सामने आया है तो दूसरे मामले में ऑनलाइन कैमरा खरीदने का चक्कर में 15 हजार गवाने की बात सामने आई है.
मंडोर थाने में दर्ज पहले मामले में बताया गया है कि मूलतः झुंझुनू निवासी प्रदीप कुमार माली जो वर्तमान में जोधपुर में गोकुल जी की प्याऊ के पास रहता है. जिन्हें हाल ही में फलोदी के एड्रेस पर आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड मिला था. जिसे लेकर जोधपुर आए. इस दौरान उनके पास एक लड़की का कॉल आया जिसने खुद को आरबीएल बैंक का कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के लिए वेरीफाई करने की बात कही. इसको लेकर कुछ सवाल जवाब किये और ओटीपी भी मांगा. प्रदीप सवालों का जवाब देता रहा इस दौरान उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ठग ने ₹130000 का ट्रांजैक्शन उसके क्रेडिट कार्ड से कर लिया. इस ट्रांजेक्शन की जानकारी उसे बैंक द्वारा आए फोन से पता चली. जिसके बाद उसने अपना कार्ड ब्लॉक करवाया. मंडोर पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
पढ़ेंःभीलवाड़ा : कार को कंटेनर ने मारी टक्कर, हादसे में सास-बहू सहित 3 महिलाओं की मौत
टुकड़ों में 15 हजार लिए, फिर 99 दिन में डिलीवरी का कहा