लूणी (जोधपुर).जिले की कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में स्थित केके कॉलोनी में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है.
महिला के Corona Positive पाए जाने के बाद 2 किमी क्षेत्र में लगाया गया कर्फ्यू वहीं महिला पॉजिटिव के बाद उसके परिवार में दो और कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसको लेकर प्रशासन ने कुड़ी भगतासनी क्षेत्र सहित आसपास के करीब 2 किलोमीटर इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया. साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. इस दौरान आम जनता से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है.
पढ़ें-उदयपुर में कोरोना के डर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में यूपी के रहने वाले मजदूर ने की आत्महत्या
इसी कड़ी में रविवार को जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी बलवत मंडा के निर्देशानुसार एसएन मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा केके कॉलोनी में चिकित्सा अधिकारीयों के द्वारा कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में प्रत्येक घर में रहने वाले लोगों का डोर-टू-डोर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की गई.
पढ़ें-अस्पताल की लापरवाही से एक प्रसूता ने खोया अपना बच्चा, मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा- शर्मनाक!
साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम ने सर्वे कर घर में रहने की अपील की गई. इसी दौरान अतिरिक्त सहायक पुलिस आयुक्त निर्मला बिश्नोई अतिरिक्त जिला कलेक्टर तथा कुड़ी थाने का पुलिस दल सड़कों पर तैनात नजर आये. साथ ही पुलिस प्रशासन को कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में ड्यूटी के दौरान मुस्तैद रहने की अपील की गई.