जोधपुर. जिले के सबसे बड़े महिला महाविद्यालय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है. यह कार्यक्रम शनिवार तक चलेगा. इसमें छात्राओं की ओर से अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएगा.
जोधपुर के कमला नेहरू महाविद्यालय में सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन इसी कड़ी में मंगलवार को कमला नेहरू महाविद्यालय में छात्राओं के लिए वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रमों का आयोजित किया गया. जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें- जोधपुर पुलिस का सर्च ऑपरेशन, 1 आरोपी सहित 3 युवक हिरासत में
महाविद्यालय की प्रिंसिपल डायरेक्टर कैलाश कौशल का कहना है कि छात्राओं को बौद्धिक विकास और उनका प्रस्तुतीकरण अच्छा हो इसको लेकर महाविद्यालय में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है. सांस्कृतिक सप्ताह के अंतिम दिन मिस केएन का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान महाविद्यालय की छात्राएं मॉडल रैंप पर नजर आएगी.