राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटी के जन्म पर मनाई खुशियां, कन्या भ्रूण हत्या रोकने का दिया संदेश

एक तरफ जहां जिले में कन्या भ्रूण हत्याओं की खबरे आए दिन सुनने को मिलती हैं, तो वहीं दूसरी ओर भोपालगढ़ में रविवार को बेटी के जन्म पर भोज का आयोजन किया गया. जिले में यह अनूठी पहल भोपालगढ़ के जवरीलाल देवड़ा ने की. अपने घर पर बेटी के जन्म पर उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भोज का आयोजन किया.

बेटी के जन्म पर कार्यक्रम, program on birth of daughter
बेटी के जन्म पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

By

Published : Dec 15, 2019, 11:33 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में पिछले 3 महीनों में 2 कन्या भ्रूण हत्याएं हो चुकी हैं. इस बीच कस्बे के जवरीलाल देवड़ा ने बेटी के जन्म पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और भोज का आयोजन करके एक अनूठी पहल की है. वहीं इस कार्यक्रम में पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने भी हिस्सा लिया.

बेटी के जन्म पर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

बता दें कि जवरीलाल देवड़ा ने बेटी के जन्म पर ठीक उसी तरह खुशियां मनाईं, जिस तरह से बेटे के जन्म पर खुशियां मनाने का रिवाज है. उन्होंने थाली बजाकर लोगों में गुड़ बांटा और भोज करवाकर अपनी खुशी जाहिर की. अपनी इस पहल के जरिए उन्होंने समाज में कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश दिया.

पढ़ें:झालावाड़: 3 तस्कर गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

वहीं कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सभी जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए, कहा कि हर व्यक्ति को बेटी के जन्म पर एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए. जिससे देश में बेटियां सुरक्षित हो सकें. इस दौरान कार्यक्रम में पाली पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़, सरपंच पति जय प्रकाश देवड़ा, खाद बीज बोर्ड के पूर्व निदेशक भेरूलाल देवड़ा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल देवड़ा, ग्राम विकास अधिकारी रामनिवास देवड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details