राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: ग्रामीण क्षेत्रों में CRPF ने बांटे राशन किट, IG ने कही ये बात - केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल

जोधपुर के माणकलाव गांव में जरूरतमंदों को सीआरपीएफ की ओर से राशन कीट का वितरण किया गया. इस मौके पर सीआरपीएफ के महानिरीक्षक विक्रम सेहगल भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार उनके द्वारा राजस्थान में वृक्ष लगाने का भी जिम्मा उठाया गया है. इसके तहत अब तक 1.65 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं.

जोधपुर समाचार, jodhpur news
ग्रामीण क्षेत्रों में CRPF ने बांटे राशन किट

By

Published : Jul 19, 2020, 4:26 PM IST

जोधपुर. देशव्यापी लॉकडाउन के चलते ग्रामीणों के रोजगार नहीं होने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जिसके चलते अब उनका और उनके परिवार का गुजारा चल पाना भी मुश्किल हो गया है. इसी क्रम में इसी क्रम में रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा जोधपुर के माणकलाव गांव के ग्रामीणों को राशन सामग्री का किट वितरित किया गया. इस दौरान करीब 140 से अधिक लोग इससे लाभान्वित हुए. इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिरीक्षक विक्रम सेहगल भी मौके पर मौजूद रहे.

ग्रामीण क्षेत्रों में CRPF ने बांटे राशन किट

सीआरपीएफ के महानिरीक्षक विक्रम सेहगल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सीआरपीएफ ने जिले के माणकलाव गांव में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की है. उनका कहना है कि उनके द्वारा अलग-अलग गांव में जाकर जरूरतमंद लोगों को चिन्हित किया जाता है. जिसके पश्चात उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तरफ से एक राशन किट दिया जा रहा है. इसमें आटा, चावल, दाल, मसाले, साबुन, सैनिटाइजर इत्यादि उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.

पढ़ें-भोपालगढ़ : ग्रामीणों ने अपने खर्च पर सड़क का निर्माण करवाया...

महानिरीक्षक सेहगल ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा जोधपुर, अजमेर, जयपुर सहित राजस्थान के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किए गए हैं. साथ ही गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार उनके द्वारा राजस्थान में पौधे लगाने का भी जिम्मा उठाया गया है. इसके चलते उन्होंने अब तक एक लाख 65 हजार से अधिक पौधे राजस्थान में लगाए हैं और प्रदेश में पौधे लगाने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details