जोधपुर. देशव्यापी लॉकडाउन के चलते ग्रामीणों के रोजगार नहीं होने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जिसके चलते अब उनका और उनके परिवार का गुजारा चल पाना भी मुश्किल हो गया है. इसी क्रम में इसी क्रम में रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा जोधपुर के माणकलाव गांव के ग्रामीणों को राशन सामग्री का किट वितरित किया गया. इस दौरान करीब 140 से अधिक लोग इससे लाभान्वित हुए. इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिरीक्षक विक्रम सेहगल भी मौके पर मौजूद रहे.
सीआरपीएफ के महानिरीक्षक विक्रम सेहगल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सीआरपीएफ ने जिले के माणकलाव गांव में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की है. उनका कहना है कि उनके द्वारा अलग-अलग गांव में जाकर जरूरतमंद लोगों को चिन्हित किया जाता है. जिसके पश्चात उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तरफ से एक राशन किट दिया जा रहा है. इसमें आटा, चावल, दाल, मसाले, साबुन, सैनिटाइजर इत्यादि उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.