भोपालगढ़ (जोधपुर).प्रदेश में मॉडिफाइड लॉकडाउन की घोषणा के बाद मंगलवार को भोपालगढ़ के बाजारों और दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ रही. मुख्य मार्गों पर पुलिस तैनात तो रही लेकिन पुलिस भीड़ को समझाइश करती नजर आई. परचुनी, फल सब्जियों और खाद सामग्री की दुकानों पर लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते दिखाई दिए ना ही मुंह पर मास्क पहने हुए.
पढ़ेंःकोरोना कालचक्र पेट पर पड़ रहा भारी, सहरिया परिवार 'महुआ' खाने को मजबूर
ऐसे में करीब एक महीने से चल रही कोरोना वायरस संक्रमण चक्र को तोडऩे की जंग कही हम हार ना जाए. मॉडिफाइड लॉकडाउन में फल, सब्जियों, परचुनी और रसद सामग्री की दुकानों के साथ ही मेडिकल की दुकानों को खोलने की घोषणा की गई है. सरकार के फैसले के बाद बाजार में लोगों की खासी भीड़ दिखी. कोई तीन चार की टोलियों में बाहर आता दिखाई दिया, तो कोई वाहनों पर सरपट दौड़ता मिला. नाकेबंदी तो लगी रही, पर केवल समझाईश तक ही सीमित रहा.
मुख्य बाजार हो या फिर आसपास की दुकानें या फल सब्जियों के विक्रेताओं के ठेलों के साथ ही दुकानों पर भी भीड़ रही. पुलिस की नाकेबंदी तो यथावत लगी रही और पुलिस तैनात भी दिखी, लेकिन पुलिस हर व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की सीख देती दिखी.
पढ़ेंःबाड़मेर आने से कोरोना पॉजिटिव मरीज का इनकार...जोधपुर में ही किया गया क्वॉरेंटाइन