राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : लॉकडाउन के बीच पावटा सेटेलाइट अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़

कोरोना के संक्रमण को लेकर जहां राज्य सरकार प्रदेशवासियों को घरों में रहने के की हिदायत दी है, वहीं जोधपुर के पावटा स्थित अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिली है.

Crowd of patients in hospital despite lockdown
लॉकडाउन के बावजूद भी अस्पताल में भीड़

By

Published : Mar 31, 2020, 4:57 PM IST

जोधपुर. कोरोना के संक्रमण के चलते एक तरफ जहां राज्य सरकार की ओर से सभी प्रदेशवासियों को घर मे रहने के की हिदायत दी गई है, वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को जोधपुर के पावटा स्थित सेटेलाइट अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिली है. पावटा सेटेलाइट अस्पताल के आउटडोर में मंगलवार को सुबह मरीजों का जमावड़ा देखने को मिला है, जहां सैकड़ों की तादाद में मरीज इलाज और जांच के लिए अस्पताल पहुंचे है.

लॉकडाउन के बावजूद भी अस्पताल में भीड़

पावटा सैटेलाइट अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजीत जाखड़ ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि आम जनता घरों से बाहर नहीं निकले. अगर किसी को मेडिकल इमरजेंसी हो तो ही वह अस्पताल का रुख करें. अन्यथा वे अपने घरों में ही रहें, लेकिन इसके बावजूद भी मंगलवार को पावटा सेटेलाइट अस्पताल के आउटडोर में काफी भीड़ दिखाई दी है. जिस पर अधीक्षक की ओर से जांच करवाने वाले मरीजों से समझाइश की गई है.

यह भी पढ़ें-जोधपुरः लोगों को घरों में रोकने के लिए गलियों में उतरे पुलिस अधिकारी

साथ ही अस्पताल अधीक्षक की ओर से अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों से आग्रह किया गया है कि अगर उन्हें कोई मेडिकल इमरजेंसी हो तो ही वे अस्पताल में आए अन्यथा वे घर पर ही रहें.

अधीक्षक ने बताया कि सोमवार को भी आउटडोर के समय लगभग 400 से 500 मरीज अपनी जांच करवाने के लिए आए थे और मंगलवार को भी इतनी ही तादाद में मरीज अस्पताल में आए, लेकिन लॉक डाउन होने के बावजूद भी लोग अपने घरों से निकल रहे हैं. वहीं अस्पताल प्रशासन की ओर से अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को प्राथमिक जांच कर घरों में रहने की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details