भोपालगढ़ (जोधपुर). उपखंड क्षेत्र में गुरुवार और शुक्रवार को आंधी के साथ ही तेज बारिश और ओले गिरने से क्षेत्र के भोपालगढ़, नाडसर, उस्तरा, आसोप, रजलानी, गारासनी, रामपुरा, सुरपुरा खुर्द, लवारी सहित कई गांवों में फसल नुकसान हुआ है. किसानों के पकी हुई जीरे इसबगोल की फसल में भारी नुकसान होने की भी संभावना बताई जा रही है.
भोपालगढ़ में ओलावृष्टि से फसल हुआ बर्बाद ऐसे में रंगों का त्यौहार होली किसानों के लिए इस बार पूर्ण रूप से फीकी ही नजर आ रही है. किसानों की अगेती फसलें पूर्ण रूप से नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई है, जिससे किसानों की आशा धूमिल हो गई है. साथ ही गेहूं और सरसों की फसलें तेज आंधी की वजह से जमीन पर गिर गई है.
पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के भोपालगढ़ आगमन पर किसानों ने बारिश से उनके फसलों के नुकसान होने की जानकारी दी तो जाखड़ ने उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल को इस पर पहल करने की बात कही. उन्होंने किसानों के खेतों का निरीक्षण कर पटवारियों से फसल की गिरदावरी रिपोर्ट बनाकर सरकार को तुरंत भेजने की मांग की.
यह भी पढ़ें-जापानी जोड़ी ने जोधपुर में हिन्दू रीति-रिवाज से रचाई शादी
किसानों ने बताया कि बारिश से सरसों और गेहूं फसल खराबा हुआ है, जबकि जीरे और इसबगोल की फसल में 50 से 60 प्रतिशत तक नुकसान हुआ. साथ ही किसानों ने राज्य सरकार से मांग की है कि नुकसान का आंकलन कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए.