जोधपुर.किसानों की पैदावार को बढ़ाने के लिए जोधपुर काजरी ने नया उपाय निकाला है. काजरी ने शुष्क क्षेत्र की प्रमुख रबी की फसलों के नए किस्मों को वाटिका के रूप में लगाया है. इस फसल वाटिका के जरिए किसानों को खेती की नई तकनीकों के रूबरू करवाया जा रहा है.
काजरी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. हंसराज मेला ने बताया कि यहां आने वाले किसान वाटिका को देखकर यह पता लगा सकते हैं कि किस बीज से उत्पादन अधिक हो रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी किसान मेले में किसानों के लिए यह फसलों के लिए चयन करने का अच्छा माध्यम बनेगी. इसके लिए सरसों की 30 प्रकार की किस्म, मैथी और ईसबगोल की 9-9 किस्म, राजगिरा की 6 और जीरे की 4 किस्म लगाई हुई है. सभी फसलों को पंक्तिबद्ध लगाया गया है. साथ ही हर किस्म की फसल में थोड़ी जगह दी गई है. इससे किसान प्रत्येक फसल के उत्पादन में अंतर खुद देख सकता है.