जोधपुर.चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने इलाके में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए चोरों की एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग में एक महिला भी शामिल है, जिसे चोरी करने अपने साथ लेकर जाते थे. जिससे रात को महिला को साथ देख कोई शक नहीं करे. पूछताछ में गैंग ने सात वारदातें करना कबूली है. इसमें चार मामले चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के हैं.
डीसीपी गौरव यादव ने बताया कि जुलाई में हुई एक चोरी की शत-प्रतिशत रिकवरी हो गई है. गैंग से पुलिस ने 7 मोबाइल, 23 सिम कार्ड और एक डोंगल भी बरामद किया है. इसके अलावा चोरी में प्रयुक्त कार और एक बाइक, जिससे दिन में पहले रेकी करते थे वह भी बरामद की है. डीसीपी ने बताया कि चोरी की घटनाओं को लेकर थाना अधिकारी हुकम सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम के सदस्यों ने लगातार पूरे इलाके में निगरानी की और तकनीकी रूप से विश्लेषण किया. इसके चलते दो दिन पहले एक आरोपी हिम्मत सिंह को पकड़ा, जिसने मरुधर केसरी नगर में जुलाई में 20 तोला सोना और नकदी चोरी करना कबूला.
पढ़ें :Vehicle Theft in Kuchaman : वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर बदमाश
पूछताछ में उसने अन्य आरोपी कपिल शर्मा, प्रवीण नाथ और महिला आरोपी तक पुलिस पहुंची. जिनसे पूछताछ में अन्य मामले खुले हैं. पुलिस ने 10 तोला सोने सहित अन्य सामान बरामद किया है. बाकी बरामदगी का जल्द खुलासा पुलिस करेगी. गठित टीम में सबइंस्पेक्टर फगलू राम, एएसआई नारायण सिंह, पुलिस कर्मी शकील खान, प्रेम चौधरी, अशोक, दिनेश नायल, पर्वत, भविष्य कुमार, जोगराज, प्रेम, पुरषोत्तम, मांगीलाल और बाबूलाल शामिल थे.
लोकेशन ट्रैस नहीं, इसलिए बार-बार बदलते थे सिम : इस मामले के लिए बनाई टीम ने चोरी की घटनाओं के समय उन क्षेत्रों एक्टिव नंबर तलाशे. इससे कई जानकारियां मिलीं. हिम्मत सिंह से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उसके साथी कपिल शर्मा और प्रवीण नाथ हैं. प्रवीण अपनी महिला मित्र के साथ कुड़ी में स्थित एक फ्लैट में रहता था. वहीं, पर चोरी के माल का बंटवारा होता था. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बाद उनसे 23 सिम बरामद हुई. पूछताछ में उन्होंने बताया कि जहां भी चोरी करते उसे क्षेत्र में बार-बार सिम बदलते रहते थे, जिससे उनके नंबर ट्रैस नहीं हो सके. सिम से मोबाइल डाटा भी यूज नहीं करते थे. इसके लिए अलग से एक डोंगल ले रखा था.