राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में सरपंच प्रत्याशी के प्रचार के लिए पहुंचे क्रिकेटर यूसुफ पठान - Ranasi Gram Panchayat

पंचायती राज चुनाव को लेकर इन दिनों राजस्थान में काफी घमासान चल रहा है. इस दौरान जोधपुर के रणसी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के प्रत्याशी सवाईसिंह के प्रचार के लिए शनिवार को युसुफ पठान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रोड शो भी किया और लोगों से उन्हें वोट देने की अपील भी की.

jodhpur news, जोधपुर की खबर
सरपंच प्रत्याशी के प्रचार के लिए पहुंचे क्रिकेटर यूसुफ पठान

By

Published : Jan 25, 2020, 9:21 PM IST

जोधपुर.राजस्थान में इन दिनों ंपंचायती राज के चुनाव हो रहे है, जिसमें सरपंच पद के प्रत्याशी इस चुनाव के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया है. इस कड़ी में जोधपुर जिले के रणसी गांव में ग्राम पंचायत के लिए 29 जनवरी को मतदान होना है. करीब 6600 मतदाताओं वाली इस पंचायत में चुनाव का प्रचार-प्रसार चरम पर है.

सरपंच प्रत्याशी के प्रचार के लिए पहुंचे क्रिकेटर यूसुफ पठान

इस कड़ी में शनिवार को सरपंच पद के प्रत्याशी सवाईसिंह ने जोरदार तड़का लगाते हुए क्रिकेटर यूसुफ पठान को अपने पक्ष में प्रचार करने के लिए बुला लिया. इसके बाद पूरे गांव में काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. इस दौरान पठान ने सवाईसिंह के पक्ष में रोड शो भी किया.

पढ़ें- गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जोधपुर के प्रमुख स्थलों पर जारी है सघन चेकिंग अभियान

बता दें कि सवाईसिंह खुद मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों की परवरिश के लिए जाने जाते हैं. इस दौरान उन्होंने पठान के बेटे के लिए एक घोड़ा भी गिफ्ट किया. साथ ही यूसुफ पठान जब इस गांव में पहुंचे तो युवाओं की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं सवाई सिंह के चुनाव कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ यूसुफ पठान की एक झलक देखने के लिए बेताब नजर आई.

इस दौरान पठान ने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छे लोगों को चुनने से आपका भला होगा. पठान ने सवाई सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं पठान करीब 3 घंटे इस गांव में रहे और उसके बाद वह वापस रवाना हो गए.

पढ़ें- राष्ट्रीय मतदाता दिवस: भोपालगढ़ में मतदाता और विद्यार्थियों को दिलाई गई मतदान की शपथ

सवाई सिंह का कहना है कि पठान उनके अच्छे मित्र भी हैं और पठान को भी घोड़ों का शौक है. ऐसे में गांव के युवाओं ने जब यूसुस पठान को बुलाने की बात कही और उन्होंने मेरा आग्रह मान भी लिया. इस रोड शो के लिए पठान के साथ उनका बेटा भी आया था, जिसके लिए सवाईसिंह ने मारवाड़ी नस्ल का एक काला घोड़ा भी गिफ्ट किया, जिसे बाद में गुजरात भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details