राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में हॉर्स शो संपन्न, क्रिकेटर युसूफ पठान को मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा किया गया भेंट

जोधपुर में हॉर्स शो के अंतिम दिन क्रिकेटर युसूफ पठान और मंत्री अशोक चांदना ने शिरकत की (Horse Show in Jodhpur). समापन आयोजकों ने युसूफ पठान को मारवाड़ी नस्ल का एक घोड़ा भेंट किया है.

Yusuf Pathan, Jodhpur news
Horse Show in Jodhpur

By

Published : Jan 9, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 4:18 PM IST

जोधपुर.तीन दिवसीय जोधपुर होर्स शो रविवार को समापन हो गया. अंतिम दिन क्रिकेटर युसूफ पठान और प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने इसमें शिरकत की. वहीं आयोजकों ने क्रिकेटर युसूफ पठान को मारवाड़ी नस्ल का एक घोड़ा भेंट किया है.

जोधपुर हॉर्स शो के समापन दिवस पर मारवाडी नस्ल के घोडों की कई प्रतियोगिताएं रखी गई. क्रिकेटर पठान घोड़ों के शौकीन हैं. ऐसे में आयोजकों ने उन्हें एक मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा भी भेंट किया है (Marwari Horse gifted to Yusuf Pathan). पठान ने बताया कि मुझे घोड़ों का बहुत शौक है. यहां कई नस्ल के घोड़े यहां आए हैं. इस तरह के आयोजनों से घोड़ों के पालन को बढ़ावा मिलेगा (Yusuf Pathan in Jodhpur Horse Show).

जोधपुर हॉर्स शो में युसूफ पठान

यह भी पढ़ें.चंबल नदी में पहुंचा दुर्लभ पक्षी किंगफिशर, मछली का शिकार करने में माहिर है ये पंछी

खेल मंत्री अशोक चांदना ने आयोजन की सराहना की. आयोजकों की मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों को राज्य पशु का दर्जा दिए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि इसमें कई नियम आड़े आते हैं. हमारी स्थानीय नस्ल कों आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जांएगे क्योंकि वर्तमान में विदेशी नस्ल के घोड़ों के लिए बहुत कुछ करने को है. अब जोधपुर सहित अन्य जगहों पर लोग जागरूक हुए हैं तो निश्चित रूप से मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों का चलन बढ़ेगा.

गौरतलब है कि चांदना खुद पोलो प्लेयर हैं. उन्हें भी घोड़ों की जानकारी है. उन्होंने रविवार को यहां कई घोड़े देखें और पालकों से घोड़ों को खेलों के लिए तैयार करने के लिए कहा.

Last Updated : Jan 9, 2022, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details