राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हमारे नेता जनाधार वाले, इसलिए दावेदार, वहां दावा करने वाले को नकारा, निकम्मा बताते है : सीपी जोशी

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का कहना है कि भाजपा में सीएम पद के दावेदार इसलिए हैं कि उनका जनाधार है. वहीं कांग्रेस में ऐसा करने वाले को नकारा और निकम्मा बता कर भगा देते हैं.

CP Joshi targets Congress on CM candidate
हमारे नेता जनाधार वाले, इसलिए दावेदार, वहां दावा करने वाले को नकारा, निकम्मा बताते है : सीपी जोशी

By

Published : Apr 17, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 4:48 PM IST

भाजपा में सीएम पद के दावेदारों को लेकर सीपी जोशी ने कांग्रेस पर कसा तंज

जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा है कि अगर भाजपा में मुख्यमंत्री पद के ज्यादा दावेदार हैं, तो इसमें बुराई क्या है. हमारे यहां बड़े जनाधार वाले नेता हैं. इसलिए दावेदार हैं. कांग्रेस में अगर कोई दावा करता है, तो उसे नकारा, निकम्मा कह कर भगा दिया जाता है.

सोमवार को जोधपुर में जनाक्रोश महा घेराव में भाग लेने आए सीपी जोशी से एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान पूछा गया कि भाजपा में मुख्यमंत्री के दावेदार बहुत हैं, वसुंधरा राजे के सीएम बनने के नारे लग रहे हैं. इस उन्होंने कहा ज्यादा दावेदार होना बुरी बात नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले को लेकर चल रही बयानबाजी पर टिप्पणी करते हुए जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री को इसमें पार्टी नहीं बनना चाहिए, जो न्यायालय फैसला करेगा, वही सही होगा. उन्हें अब चुनाव में जो कुछ हुआ था, उसे भूल जाना चाहिए.

पढ़ेंःजोधपुर में भाजपा का आज जनाक्रोश महाघेराव, पहली बार आएंगे प्रदेशाध्यक्ष जोशी

जनता में आक्रोश भरा हैः प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की साढ़े 4 साल की कार्यशैली ने स्पष्ट रूप से प्रदेश को कुछ नहीं दिया है. प्रदेश की बेटियों के साथ खिलवाड़ हुआ है, किसानों की कर्ज माफी की हालात सभी जानते हैं और जनता में आक्रोश नजर आ रहा है. कांग्रेस नेता सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन हालात कैसे हैं, उनकी अंतरात्मा जानती है. उनके खुद के विधायक कह रहे हैं कि हमने जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं हुए हैं. इसके विरोध में पार्टी हर जिले में महा घेराव कर रही है.

Last Updated : Apr 17, 2023, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details