राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा...दो और नाम आए सामने - sub inspector

पुलिस कमिश्नरेट के बासनी पुलिस थाने में बजरी के डंपर जब्त करने और मदद करने के मामले में एसीबी ने 3 दिन पहले सब इंस्पेक्टर को थाने में ही 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया था. जिसे कोर्ट ने जेल भेजा दिया.

रिश्वतखोर पुलिस वाले को कोर्ट ने भेजा जेल

By

Published : May 13, 2019, 3:11 PM IST

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के बासनी पुलिस थाने में बजरी के डंपर जब्त करने और मदद करने के मामले में एसीबी ने 3 दिन पहले सब इंस्पेक्टर को थाने में ही 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया था. एसीबी ने ट्रैप करने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड लेकर मामले की पूछताछ की गई .

रिश्वतखोर को कोर्ट ने भेजा जेल

वहीं सोमवार को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद एसीबी ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए. इस दौरान आरोपी सब इंस्पेक्टर से पूछताछ में कई खुलासे किए.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हैड कॉन्स्टेबल तेजाराम और थानाधिकारी संजय बोथरा के कहने पर पैसे लेने की बात कही. वहीं एसीबी ने कार्रवाई के बाद से ही थानाधिकारी और हैड कॉन्स्टेबल दोनों फरार है.

वहीं एसीबी द्वारा दोनों की तलाश में उनके घर पर दबिश दी गई,लेकिन दोनों के घरों पर ताले मिले, एसीबी ने दोनों की तलाश के लिए टीम का गठन किया है, जिनकी तलाश अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है. दूसरी ओर एसीबी को थानाधिकारी संजय बोथराब के पास आय से अधिक संपत्ति होने की भी सूचना मिली है.

थानाधिकारी के नाम गंगानगर में 2 ज्वेलरी शो रूम, जोधपुर में 3 करोड़ का बंगला, बासनी क्षेत्र में एक फैक्ट्री होने की जानकारी मिली है. जिस पर एसीबी द्वारा थानाधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details