राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: भोपालगढ़ में अधिकारियों और कर्मचारियों को किया गया सम्मानित - राजस्थान न्यूज

जोधपुर के भोपालगढ़ तहसील क्षेत्र में कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को चौधरी चरण सिंह मेमोरियल सोसायटी ने कोरोना वॉरियर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं, प्रशस्ति पत्र पाकर कोरोना वॉरियर्स का चेहरा भी खिला हुआ नजर आया.

jodhpur bhopalgarh news, rajasthan news
भोपालगढ़ में कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

By

Published : Jul 3, 2020, 10:25 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). प्रदेश सहित पूरे देश में इस समय कोविड-19 महामारी की रोकथाम और लॉकडाउन के दौरान पूर्ण लगन, निष्ठा और समपर्ण से कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जा रहा है. इसी क्रम में भोपालगढ़ तहसील क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले अलग-अलग विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को चौधरी चरण सिंह मेमोरियल सोसायटी ने कोरोना वॉरियर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया.

पढ़ें :श्रमिक संगठनों ने काला छाता लेकर किया विरोध-प्रदर्शन, 12 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

सोसाइटी के प्रदेश सचिव किशोर जाखड़ ने बताया कि पिछले 3 महीने में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, आशा सहयोगिनी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है. इन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की हिफाजत की है.

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने कहा कि इन अधिकारियों और कर्मचारियों ने अथक मेहनत करते हुए कोरोना काल में दीवार बनकर कोरोन के संक्रमण से लड़ाई लड़ी है. इनका मान सम्मान कर हौसला अफजाई करना हम सबका दायित्व बनता है. वहीं, इस दौरान प्रशस्ति पत्र पाकर कोरोना वॉरियर्स का चेहरा भी खिला हुआ नजर आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details