राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: भोपालगढ़ में कोरोना वॉरियर्स जुटे सर्वे करने में, तो भामाशाह ने बांटे 2 हजार मास्क - jodhpur news

कोरोना वायरस से बचाव के लिए चिकित्सा कर्मी जुटे हुए हैं. जहां आशा सहयोगिनी घर-घर जा कर सर्वे कर रही है. वहीं कुछ भामाशाह भी इनकी मदद को आगे आ रहे हैं. भोपालगढ़ में नाड़सर के पूर्व सरपंच भंवरलाल जलवाणिया द्वारा 2 हजार मास्क चिकित्सा कर्मियों को बांटे गए हैं.

जोधपुर भोपालगढ़ न्यूज, jodhpur news
कोरोना वायरस को लेकर भोपालगढ की तैयारियां

By

Published : Apr 12, 2020, 7:47 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).भोपालगढ़ ब्लॉक में पूरी सक्रियता के साथ चल रहा कोरोना सर्वे अभियान जिसके तहत आशा सहयोगिनी घर -घर सर्वे कर रही हैं. इस अभियान के तहत घर के प्रत्येक सदस्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इस जानकारी के तहत घर में 60 वर्ष से अधिक व्यक्तियों की सूची, तथा जो व्यक्ति लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उनकी तथा इनके अलावा जो गर्भवती महिलाएं हैं उनकी सूची बनाई जा रही है.

कोरोना वायरस को लेकर भोपालगढ़ की तैयारियां

ये समस्त सूचनाएं प्रपत्र दो में संकलित करके इनको प्रपत्र पांच के माध्यम में संबंधित पीएचसी या सीएचसी पर पहुंचाई जा रही हैं. जिन लोगों में आईएलआई के लक्षण दिखाई दे रहे हैं,उन लोगों को जांच के लिए नजदीक के अस्पताल में भेजा जा रहा है.

पढ़ेंःEXCLUSIVE: कोरोना के खिलाफ जंग में जयपुर की पुलिस को मिले नए हथियार

इस सर्वे में किसी प्रकार से कोई कोताही नहीं बरतनी के आदेश ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर दिलीप चौधरी ने दिए हैं. इस अभियान में सभी आशा सहयोगिनी को अपने अपने क्षेत्र में टीम के साथ लगाया गया है. ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर रामपाल पचार ने बताया की सभी टीमें अपने-अपने दिए गए क्षेत्र में लगातार सर्वे कर रही हैं. सभी आशाओं को निर्देश दिए गए हैं की सर्वे के दौरान अपने पास हाथ में पहनने वाले ग्लव्ज, सैनिटाइजर तथा मास्क का उपयोग जरूर करें. इस अभियान में अब जनता भी इनको लगातार सहयोग कर रही हैं तथा आगे बढ़कर जो भी सूचनाएं हैं वह इनको उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

कोरोना वॉरियर्स को भेंट किए 2 हजार मास्क

वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने एवं आमजन को बचाने के लिए रात-दिन सेवाएं दे रहे चिकित्साकर्मियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए भोपालगढ़ मार्केटिंग सोसायटी के चैयरमेन एवं नाड़सर के पूर्व सरपंच भंवरलाल जलवाणिया ने दो हजार मास्क क्षेत्रीय उप जिला कलक्टर सुखाराम पिंडेल को प्रदान किए.

पूर्व सरपंच रामप्रकाश जलवाणिया और युवा कार्यकर्ता महेन्द्र जलवाणिया ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान घर-घर सर्वे कार्य सहित कोरोना से बचाव में जुटे चिकित्साकर्मियों, बीएलओ,एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी और अन्य सरकारी कार्मिकों को खुद के संक्रमण से बचाव के लिए भोपालगढ़ मार्केटिंग सोसायटी के चैयरमेन भंवरलाल जलवाणिया ने पहल करते हुए एक साथ दो हजार मास्क प्रदान किए हैं.

पढ़ेंःSPECIAL: इसलिए अब तक राजसमंद को नहीं छू पाया Corona Virus

उन्होंने ये मास्क भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के नाड़सर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए वैलनेस सेंटर पर क्षेत्रीय उपजिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल को सुपुर्द किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details