राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: धवा पंचायत समिति में 381 सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव - corona positive

जोधपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट है. लूणी की पंचायत समिति धवा में चिकित्सा विभाग की टीम ने 10वीं बार कोरोना सैंपल कलेक्ट किए. बता दें कि धवा में 381 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

rajasthan news,  corona virus,  corona positive,  corona case in jodhpur
धवा पंचायत समिति में 10वीं बार लिए गए कोरोना सैंपल

By

Published : Jul 15, 2020, 8:36 PM IST

लूणी (जोधपुर).कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है. राजस्थान में जोधपुर ने कोरोना संक्रमितों की संख्या में जयपुर को पीछे छोड़ दिया है. अभी तक जोधपुर में 4100 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. कोरोना संक्रमण में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद चिकित्सा विभाग ने एहतियातन लूणी में नवसृजित पंचायत समिति धवा में दसवीं बार कोरोना के सैंपल कलेक्ट किए. पहले की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

पढ़ें:डूंगरपुर में कोरोना के 2 मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 495 पर

अब तक चिकित्सा विभाग की टीम ने पंचायत समिति धवा में 381 सैंपलों की जांच की है, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं बुधवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने 32 सैंपल और कलेक्ट किए. मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. सुनील बिष्ट ने बताया कि लूणी क्षेत्र में लगातार सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के कोरोना सैंपल लिए गए थे. इन सभी अधिकारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कर्मचारी भय मुक्त होकर अपने विभागों के कामों में जुट गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से ग्रामीणों को कोरोना से भयमुक्त करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

कोरोना को लेकर चौंकाने वाली स्टडी सामने आई है

ब्रिटेन में ONS ने कोरोना वायरस को लेकर एक स्टडी रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें ये बताया गया है कि ब्रिटेन में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 80 फीसदी लोगों में इसके लक्षण नजर नहीं आए. केवल 20 प्रतिशत लोगों में ही कोरोना वायरस से जुड़े लक्षण दिखाई दिए. जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण बिना लक्षण वाले संक्रमितों की वजह से ज्यादा फैल रहा है, क्योंकि उन्हें खुद ही नहीं पता होता कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं.

पढ़ें:कोटा में कोरोना के 22 नए मामले...बैंक कर्मी और रेस्टोरेंट संचालक भी मिले पॉजिटिव

स्टडी में एक और बात सामने आई है कि कोरोना वायरस से मरने वालों में पुरुषों की संख्या महिलाओं की तुलना में अधिक है. लेकिन रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया है कि कोरोना संक्रमण के शिकार पुरुष ज्यादा हो रहे हैं या महिलाएं. स्टडी में कहा गया है कि जो लोग संयुक्त परिवार में रह रहे हैं उनमें कोरोना संक्रमण छोटे परिवारों में रह रहे लोगों की तुलना में ज्यादा फैल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details