लूणी (जोधपुर).कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है. राजस्थान में जोधपुर ने कोरोना संक्रमितों की संख्या में जयपुर को पीछे छोड़ दिया है. अभी तक जोधपुर में 4100 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. कोरोना संक्रमण में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद चिकित्सा विभाग ने एहतियातन लूणी में नवसृजित पंचायत समिति धवा में दसवीं बार कोरोना के सैंपल कलेक्ट किए. पहले की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
पढ़ें:डूंगरपुर में कोरोना के 2 मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 495 पर
अब तक चिकित्सा विभाग की टीम ने पंचायत समिति धवा में 381 सैंपलों की जांच की है, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं बुधवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने 32 सैंपल और कलेक्ट किए. मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. सुनील बिष्ट ने बताया कि लूणी क्षेत्र में लगातार सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के कोरोना सैंपल लिए गए थे. इन सभी अधिकारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कर्मचारी भय मुक्त होकर अपने विभागों के कामों में जुट गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से ग्रामीणों को कोरोना से भयमुक्त करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.