राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में निजी अस्पताल की नर्स के Corona Positive, आनन-फानन में मरीजों को किया डिस्चार्ज - जोधपुर में कोरोना के केस

जोधपुर के एक निजी अस्पताल की चिकित्सा कर्मी के कोरोना पाॅजिटिव आने के आने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. निजी अस्पताल में उपचार के बाद एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया था. इसके बाद अस्पताल में उपचार से जुड़े लोगों के नमूने लिए गए हैं. जिनमें एक महिला कर्मचारी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है.

जोधपुर न्यूज, जोधपुर में कोरोना के केस, जोधपुर में नर्स कोरोना पाॅजिटिव, jodhpur news, corona case in jodhpur, nurse came corona positive in jodhpur
जोधपुर में निजी अस्पताल की नर्स के Corona Positive आने के बाद मरीजों को किया डिस्चार्ज

By

Published : Apr 6, 2020, 4:06 PM IST

जोधपुर. कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या शहर में लगातार बढ़ रही है. इस बीच रविवार को शहर के अंदर एक निजी अस्पताल की चिकित्सा कर्मी के कोरोना पाॅजिटिव आने के आने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. रविवार रात स्वास्थ विभाग की टीम ने निजी अस्पताल को सैनिटाइज करने काम किया और अस्पताल प्रशासन को मौखिक रूप से मरीजों को छुट्टी देने के निर्देश दिए है. जिसके चलते सोमवार सुबह अस्पताल प्रशासन ने सभी मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया.

जोधपुर में निजी अस्पताल की नर्स के Corona Positive आने के बाद मरीजों को किया डिस्चार्ज

पढ़ें:जोधपुर: निजी अस्पताल के मेल नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 8 कर्मचारियों को किया गया क्वॉरेंटाइन

सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि, निजी अस्पताल में उपचार के बाद एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया था. इसके बाद अस्पताल में उपचार से जुड़े लोगों के नमूने लिए गए हैं. जिनमें एक महिला कर्मचारी के कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है. जिसके बाद में अस्पताल के कर्मचारी जहां रहते हैं, उस हॉस्टल को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं और अस्पताल बंद करने पर अभी निर्णय होना बाकी है.

पढ़ें:जोधपुर एम्स में अब तक 595 CORONA संदिग्धों की हुई जांच

गौरतलब है कि, शहर के केके कॉलोनी निवासी महिला 4 दिन पहले पॉजिटिव आई थी. इसके बाद महिला के पति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. महिला के पति का उपचार जिस निजी अस्पताल में हुआ था. अस्पताल का नाम सामने आया तो स्वास्थ विभाग की टीम ने उस अस्पताल के कर्मचारियों के नमूने भी लिए थे. इसके अलावा अस्पताल के 2 डॉक्टर के भी नमूने लिए गए हैं, जिन्होंने मरीज का उपचार किया था. जिनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details