राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में कोरोना के 195 नए मामले, IIT में 14 नए केस चिन्हित...4 साल की बच्ची भी संक्रमित - आईआईटी में अब 70 एक्टिव मामले

जोधपुर में एक बार फिर से कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं. वहीं, अब तक शहर में कोरोना के 195 नए मामले आ चुके हैं. आईआईटी जोधपुर में 14 नए केस चिन्हित हुए हैं. इसके साथ ही आईआईटी में अब 70 एक्टिव मामले हो गए हैं, जिसके बाद संभागीय आयुक्त ने इसका जायजा लिया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जोधपुर समाचार,  Jodhpur news
जोधपुर में कोरोना का बढ़ा ग्राफ

By

Published : Apr 4, 2021, 7:22 AM IST

Updated : Apr 4, 2021, 8:54 AM IST

जोधपुर. शहर में इन दिनों लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. यहां तक कि बाहर से आने वाले ज्यादातर यात्री पॉजिटिव आ रहे हैं. ऐसे में चिंता की बात यह है कि शहर के बड़े शिक्षण संस्थान के छात्र और फैकल्टी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. बीते शनिवार को ही 195 नए कोरोना के मामले सामने आए है. वहीं, आईआईटी जोधपुर में भी पॉजिटिव मामले आने का क्रम जारी है. इसके साथ ही जोधपुर आईआईटी में 11 मार्च से लगातार कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं.

पढ़ें :जोधपुर में कोरोना के 114 नए मामले, 2 मरीजों की हुई मौत

वहीं, शनिवार को 14 नए केस आये हैं. इनमें एक 4 साल की बच्ची भी शामिल है. अब तक कुल 70 कोरोना के मरीज यहां मिल चुके हैं, जिन्हें आईआईटी में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इसके चलते आईआईटी जोधपुर को स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. यहां लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. बता दें कि ये सभी पॉजिटिव मरीजों की कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

यह भी पढ़ें:एक्शन में गहलोत, 'केंद्र जल्द SOP जारी करे, वरना मजबूरन सरकार जारी करेगी नई कोरोना गाइडलाइन'

इस मामले को लेकर संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने शनिवार को आईआईटी कैंपस जाकर वहां कोविड-19 व्यवस्थाएं देखी. इसके साथ ही संभागीय आयुक्त ने आईआईटी प्रशासन से कोविड-19 पॉजिटिव विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए की गई चिकित्सा व्यवस्थाओं और हेल्थ प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रार, हेल्थ सेंटर इंचार्ज के साथ ही व्यवस्थाओं से जुड़े अन्य लोगों से बातचीत भी की. इस दौरान उपनिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉक्टर सुनील सिंह बिष्ट भी संभागीय आयुक्त के साथ रहे.

Last Updated : Apr 4, 2021, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details