जोधपुर. शहर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को पॉजिटिव आए एक बेहतर साल के बुजुर्ग के संपर्क में रहने वाले दो रोगियों की कोरोना रिपोर्ट रविवार रात को पॉजिटिव आई है. इनमें से एक 12 साल की बच्ची और एक 40 वर्षीय महिला है. तीनों रोगी फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं.
डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर प्रीतम सिंह ने बताया कि तीनों रोगियों के उपचार पर नजर रखी जा रही है. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में पॉजिटिव आए बुजुर्ग के संपर्क के कुल 10 लोगों के नमूने लिए गए थे, जिनमें दो रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं. जोधपुर में कोरोना के वर्तमान में 3 एक्टिव केस हैं. अस्पतालों में आईएलआई लक्षणों वाले मरीजों के नमूने लिए जा रहे हैं. 22 दिसंबर से अब तक जोधपुर में कुल पांच केस सामने आ चुके हैं.