राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब 12 साल की बच्ची और महिला संक्रमित - Rajasthan Corona Update

Corona in Jodhpur. राजस्थान के जोधपुर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अब 12 साल की बच्ची और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. यहां जानिए पूरा मामला...

Corona in Jodhpur
Corona in Jodhpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2024, 9:34 AM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को पॉजिटिव आए एक बेहतर साल के बुजुर्ग के संपर्क में रहने वाले दो रोगियों की कोरोना रिपोर्ट रविवार रात को पॉजिटिव आई है. इनमें से एक 12 साल की बच्ची और एक 40 वर्षीय महिला है. तीनों रोगी फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं.

डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर प्रीतम सिंह ने बताया कि तीनों रोगियों के उपचार पर नजर रखी जा रही है. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में पॉजिटिव आए बुजुर्ग के संपर्क के कुल 10 लोगों के नमूने लिए गए थे, जिनमें दो रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं. जोधपुर में कोरोना के वर्तमान में 3 एक्टिव केस हैं. अस्पतालों में आईएलआई लक्षणों वाले मरीजों के नमूने लिए जा रहे हैं. 22 दिसंबर से अब तक जोधपुर में कुल पांच केस सामने आ चुके हैं.

पढ़ें :सीनियर डॉक्टर से जानिए कितना खतरनाक है नया वेरिएंट जेएन.1 और बचने के उपाय

जीनोम सीक्वेंसिंग की जोधपुर में जांच अभी अधर में, जयपुर से रिपोर्ट का इंतजार : कोरोना के वायरस का वेरिएंट जानने के लिए सरकार ने सभी पॉजिटिव आए मरीजों के नमूने की जिनोम सीक्वेंसिंग करने की घोषणा की थी. इसके तहत जोधपुर संभाग के सैंपल की जांच डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में होनी थी, लेकिन इसके लिए कम से कम आठ सैंपल होने चाहिए, क्योंकि आठ सैंपल की जांच का खर्चा भी लाखों में बैठता है. ऐसे में 8 से कम सैंपल की जांच जोधपुर में नहीं करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने दिए गए. इसके बाद जैसलमेर का एक और जोधपुर के दो सैंपल जयपुर जांच के लिए भेजे गए, जिनकी जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details