जोधपुर. जिले सहित पश्चिमी राजस्थान में इन दिनों गर्मी का खासा असर है. दिन का तापमान करीब 48 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है तो वहीं सूर्यास्त के बाद भी सूर्य नगरी जोधपुर में गर्म हवा का दौर जारी रहता है. ऐसी गर्मी ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.
वहीं जोधपुर के माचिया सफारी पार्क में वन्य जीवों के लिए भी तेज गर्मी को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं. मुख्य वन संरक्षक महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि यहां रहने वाले सारे वन्य जीवों के लिए विभाग द्वारा उन्हें गर्मी से बचाने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
पार्क में वन्य जीवों को गर्मी से बचाने के लिए लगाए कूलर, किए विशेष इंतजाम गर्मी के पारे को देखते हुए वन्य जीवों के लिए कूलर लगवाए गए हैं जो कि 24 घंटे चलते रहते हैं. उन्हें गर्मी से बचाने के लिए विभाग द्वारा शेर, टाइगर आदि वन्य जीवों पर दिन में दो बार पानी का छिड़काव किया जाता है. महेंद्रसिंह चौधरी ने बताया कि सुबह 11 बजे सभी पिंजरों में वन्य जीवों पर पानी छिड़का जाता है और शाम करीब 4 बजे के आसपास भी उन पर पानी का छिड़काव किया जाता है.
उन्होंने बताया कि वन्य जीवों तो अत्यधिक गर्मी से कोई बीमारी ना लगे, इसे ध्यान में रखते हुए उनके पीने के पानी में ओआरएस का घोल मिलाया जाता है. जिससे कि उनके शरीर में नमक की मात्रा कम ना हो और गर्मी की वजह से उन्हें कोई बीमारी न लगे.
दिन में कम आ रहे सैलानी, शाम को रहती है भीड़
सूर्य नगरी जोधपुर में बढ़ती गर्मी के कारण माचिया सफारी पार्क में दिन के वक्त आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आई है. वहीं सुबह और शाम के वक्त यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.