राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजरंग दल ने किया कांग्रेस सद्बुद्धि यज्ञ, चौराहे पर पढ़ी हनुमान चालीसा - हिंदू संगठनों में आक्रोश

जोधपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर हनुमान चालीसा भी पढ़ी.

Controversy on Bajrang Dal ban proposal, Bajrang Dal do hawan for Congress
बजरंग दल ने किया कांग्रेस सद्बुद्धि यज्ञ, चौराहे पर पढ़ी हनुमान चालीसा

By

Published : May 5, 2023, 6:35 PM IST

Updated : May 5, 2023, 11:20 PM IST

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ

जोधपुर.कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के बजरंग दल को बैन करने के मुद्दे को लेकर बजरंगियों और हिंदू संगठनों में आक्रोश है. इसको लेकर लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. शुक्रवार को जोधपुर में विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के पावटा चौराहे पर जमकर नारेबाजी की और कांग्रेस व राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.

बजरंग दल विभाग संयोजक सम्पत सिंह भाटी ने बताया कि बजरंग दल की तुलना आतंकी संगठन से करने पर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है. इसे लेकर धार्मिक राष्ट्रवादी संगठन ने चौराहे पर यज्ञ किया. इस यज्ञ के जरिए भगवान से प्रार्थना की गई कि कांग्रेस को सद्बुद्धि दें. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. प्रांत संयोजक विक्रम परिहार ने बताया कि बजरंग दल राष्ट्र को समर्पित संगठन है. जिसके कार्यकर्ता राष्ट्रीयता की सोच रखते हैं और लोगों के बीच इसका संदेश देते हैं.

पढ़ेंःProtest in Jaipur : बजरंग दल बैन विवाद पर घिरी कांग्रेस, सड़कों पर उतरे 'बजरंगी'

उन्होंने कहा कि जिसका ध्येय ही सेवा, सुरक्षा, संस्कार हो, ऐसे संगठन को आतंकी संगठन बताया जाना दुर्भाग्य है. यह बजरंग दल का ही अपमान नहीं बल्कि राष्ट्र व हिंदुत्व के साथ हर देशवासी का अपमान है. बजरंग दल हमेशा हिन्दू की सुरक्षा की बात करता है. युवा पीढ़ी के साथ बच्चों में भी राष्ट्र धर्म के संस्कार देता है. देश में कोई भी घटना, त्रासदी या अकाल, बाढ़, भूकंप आए, सबसे पहले बजरंग दल ही पहुंच सेवा में जुटता है.

पढ़ेंःबजरंग दल पर बैन के कांग्रेस के वादे पर छिड़ा विवाद, सीपी जोशी बोले- कांग्रेस ने लांघी तुष्टीकरण की सीमा

प्रदर्शन में युवाओं ने हाथों में नारे की तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए राज्य सरकार में मंत्री गोविंद मेघवाल के राज्य में बजरंग दल बैन करने बयान को लेकर भी आक्रोश जताया. इस दौरान बजरंग दल के कपिल पंवार, नारायण खत्री, दीपक व्यास, जितेंद्र शर्मा, विजय सिंह परिहार, महेश सोनी, साहिल खराटिया, कार्तिक लिम्बा, शुभम प्रजापत व महिला कार्यकर्ता जसवंती ओझा, कुसुम सेन सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last Updated : May 5, 2023, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details