राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फलोदी में PNB एटीएम बंद होने से उपभोक्ता परेशान, अधिकारियों से की शिकायत - एटीएम बंद होने से परेशानी

फलोदी के खीचन में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम बंद होने से स्थानीय उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर उपभोक्ताओं ने बैंक के अधिकारियों और लोकपाल से शिकायत की है.

pholadi news, PNB ATM, Consumers
PNB एटीएम बंद होने से उपभोक्ता परेशान

By

Published : Aug 4, 2020, 10:33 AM IST

फलोदी (जोधपुर). उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खीचन में पंजाब नेशनल बैंक के आगे मुख्य सड़क मार्ग पर लगा एटीएम पिछले समय से बंद पड़ा है, जिसके चलते स्थानीय उपभोक्ताओं और ग्रामीणों को नगदी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा खीचन, जो पूर्व में ओबीसी बैंक की शाखा थी. इस बैंक में खीचन, फलोदी, आमला, शैतानसिंह नगर, बापिणी, डेडीसरा, रामदेवनगर, धोलासर, कानासरिया आदि गांवों के ग्रामीणों के बैंक खाते खुले हुए हैं.

यह भी पढ़ें-SPECIAL: सुभाष का अनूठा Coin Museum, सिक्कों में दिखती है मुगल से लेकर रजवाड़ों तक की झलक

जानकारी के अनुसार बैंक उपभोक्ता और ग्रामीण, जब इस एटीएम से नगदी निकालने आत हैं, तब पता चलता है कि एटीएम खराब है. इससे ग्राहकों को काफी दक्कितों का सामना करना पड़ रहा है. एटीएम मशीन खराब होना या उसमें पैसा नहीं होना आम बात हो गई है. अकसर ग्राहकों को एटीएम से बिना पैसे के ही वापस आना पड़ता है, लेकिन बैंक प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है.

यह भी पढ़ें-BJP बेशर्मी से सरकार गिराने की साजिश कर रही हैः CM गहलोत

सोमवार को रक्षाबंधन के दिन पैसे निकालने आए लोगों को निराश होकर लोटना पड़ा. वहीं एटीएम को ठीक कराने की मांग दर्जनों बार व्यापारियों और उपभोक्ताओं ने बैंको के अधिकारियों से की है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. वहीं एक बार फिर लोगों ने पंजाब नेशनल बैंक के उच्चाधिकारियों और बैंक लोकपाल को पत्र भेजकर खराब पड़ा एटीएम को शीघ्र ठीक करवाने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details