जोधपुर.अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जर्मनी की तर्ज पर बनने वाले देश के पहले रेलवे टेस्ट ट्रैक का निर्माण कार्य राजस्थान के जोधपुर रेल मंडल के नावां सिटी रेलवे स्टेशन के पास प्रारंभ हो गया है. इसके निर्माण से रेलवे के क्षेत्र में इंटरनेशनल स्टेंडर्ड की टेस्टिंग फेसिलिटी उपलब्ध होगी.
जोधपुर रेल मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार कोच का रूप बदला जा रहा है. वंदे भारत के कोच भी लगातार विकसित हो रहे हैं. ऐसे में रेल के कोच व अन्य वैगन टेस्टिंग करने के लिए अनुसंधान संगठन रिसर्च एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) द्वारा देश का पहला रेलवे टेस्ट ट्रैक जोधपुर मंडल के नावां रेलवे स्टेशन के पास गुढा-ठठाणा मीठड़ी के बीच विकसित किया जा रहा है. इस ट्रैक परियोजना के पूरा होने के साथ भारत ऐसा पहला देश होगा, जिसके पास रोलिंग स्टॉक के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों की व्यापक परीक्षण सुविधाएं होंगी. वर्तमान किसी भी तरह के ट्रायल के नियमित रेल सेवाएं प्रभावित होती हैं.
पढ़ें:रेलवे बोर्ड का आदेशः रेलवे रनिंग स्टाफ को नहीं देना पड़ेगा ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट