राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : ऑडियो क्लिप मामले में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - जोधपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

जोधपुर के ओसियां में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.

जोधपुर की खबर, राजस्थान हिंदी खबर, rajasthan news, jodhpur news
ऑडियो क्लिप को लेकर ओसियां में कांग्रेस यूथ कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 20, 2020, 5:05 PM IST

ओसियां (जोधपुर). प्रदेश में चल रही सियासी खींचतान के बीच विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम आने पर बवाल मचा हुआ है. वहीं, जोधपुर के ओसियां में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शेखावत के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.

दरअसल, सोमवार को जोधपुर के ओसियां में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामनिवास बूधनगर और तहसील यूथ अध्यक्ष सावल परिहार के नेतृत्व में तहसील परिसर के आगे जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ें : जोधपुर : केंद्र सरकार के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

वहीं, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि सीएम गहलोत जिस प्रकार की राजनीति कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. जानबूझकर गजेंद्र सिंह जी की छवि को धूमिल किया जा रहा है.

जोधपुर शहर में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया की ओर से से भी जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने जोधपुर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details