राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गोविंद सिंह डोटासरा को PCC अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की अगुवाई में मारवाड़ के कांग्रेसी कार्यकर्ता बुुधवार को जयपुर पहुंचे और गोविंद सिंह डोटासरा का मुंह मीठा करवाकर उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. साथ ही राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए संगठन के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का भरोसा दिलाया.

MP Badriram Jakhar, भोपालगढ़ जोधपुर न्यूज़
मारवाड़ के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गोविंद सिंह डोटासरा को दी बधाई

By

Published : Jul 15, 2020, 8:55 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).गोविंद सिंह डोटासरा के प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने के बाद बुधवार को पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की अगुवाई में मारवाड़ के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जयपुर जाकर उन्हें बधाई दी. इस दौरान पीसीसी कार्यालय में डोटासरा को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया गया.

पढ़ें:पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में रामपाल जाट ने बताए सदन के ये नियम, खुद सुनिए...

भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ओम सुख कड़वासड़ा ने बताया कि गोविंद सिंह डोटासरा के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने पर बुधवार को पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की अगुवाई में पूर्व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भैराराम काष्टी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ और सुरेश पुरी ने बधाई दी.

इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर गोविंद सिंह डोटासरा को नियुक्त करने पर जाखड़ ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया और संगठन के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का भरोसा दिलाया.

पढ़ें:Special: कोरोना काल में शिक्षा Online...लेकिन हजारों सह शैक्षिक गतिविधियों के शिक्षकों की नौकरी खतरे में

गौरतलब है कि पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास माने जाते हैं. कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ को 3 बार लोकसभा का टिकट दिया जा चुका है. वहीं, उनकी पुत्री मुन्नी देवी गोदारा को भी लोकसभा का टिकट देकर सीएम गहलोत ने उन पर विश्वास जताया था. इस तरह मारवाड़ में सीएम गहलोत के खास नेताओं में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ का नाम गिना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details