जोधपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की उम्मीदवारों की छठी सूची में सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सिफारिश पर शहजाद खान को प्रत्याशी बनाया गया है. शहजाद गत बार यहां से चुनाव लड़कर हारने वाले प्रोफेसर अयूब खान के बेटे हैं, जिन्हें हाल ही में सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाया है. शनिवार रात सूची आने के साथ ही लोगों का विरोध शुरू हो गया. शहजाद खान को प्रत्याशी बनाए जाने से अल्पसंख्यकों में ही गहरी नाराजगी देखने को मिली. कल्पतरू रोड पर सीएम सहित कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई.
अल्पसंख्यकों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जानबूझकर ऐसे प्रत्याशी को टिकट देते हैं जो जीत नहीं सके. पिछली बार शहजाद के पिता को पैराशूट बनाकर उतारा था और इस बार पुत्र को टिकट देकर भेज दिया, हम इसका विरोध करते हैं. जोधपुर शहर कांग्रेस के जिला उत्तर के उपाध्यक्ष जफर खान, वरिष्ठ कांग्रेसी कन्हैयालाल पारीक सहित कार्यकर्ताओं ने रविवार को अपने इस्तीफा देने की घोषणा की है.
जफर खान ने बताया कि यह गलत निर्णय हुआ है. बरसों से पार्टी की सेवा करने वाले लोग भी उम्मीद रखते हैं, लेकिन जिस तरीके से टिकट दिया गया है, वो बताता है कि पार्टी को सिर्फ एक परिवार ही दिखता है. वहीं, कन्हैयालाल पारीक ने कहा कि जब तक सीएम अशोक गहलोत पार्टी में है तब तक सूरसागर की यही स्थिति रहेगी. वे चाहते ही नहीं कि कभी यहां से उम्मीदवार चुनाव जीते.