राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों से मांगी दावेदारी

जोधपुर नगर निगम के चुनाव नवंबर महीने में प्रस्तावित हैं. जिसके लिए शहर जिला कांग्रेस ने पार्षद के टिकट के लिए दावेदारी मांगी है. जिसके लिए प्रपत्र में दावेदारों की पूरी जानकारी मांगी गई. ताकि पार्टी को चुनाव में जीतने वाले दावेदार को प्रत्याशी चयन में मदद मिल सके.

जोधपुर नगर निगम, जोधपुर न्यूज, jodhpur news, jodhpur congress

By

Published : Oct 3, 2019, 7:22 AM IST

जोधपुर.नगर निगम के नवंबर महीने में प्रस्तावित चुनाव के लिए शहर जिला कांग्रेस ने पार्षद के टिकट के लिए दावेदारी मांग ली है. इसे लेकर बुधवार शाम को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सईद अंसारी ने एक प्रपत्र जारी किया. इस प्रपत्र में दावेदार की पूरी जानकारी मांगी गई है.

जोधपुर नगर निगम शहर जिला कांग्रेस ने पार्षद के टिकट के लिए दावेदारी मांगी

खास बात यह रही कि प्रपत्र जारी होने के साथ ही 20 से अधिक दावेदारों ने प्रपत्र भरकर भी जमा करवा दिए. हालांकि यह सिलसिला अभी कई दिनों तक चलेगा. उसके बाद पार्टी प्रपत्र के फीडबैक के आधार पर उम्मीदवार का सर्वे करवाएगी. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि एक वार्ड में कई दावेदार भी होंगे. ऐसे में चुनाव जिताने वाले उम्मीदवार की पहचान करना ही पार्टी की प्राथमिकता होगी.

यह भी पढें. राजस्थान में मैग्नीशियम कार्बोनेट, निकोटीन, तंबाकू, मिनरल ऑयल युक्त पान मसाला और फ्लेवर्ड सुपारी पर लगा प्रतिबंध

शहर जिला अध्यक्ष सईद अंसारी ने बताया कि लोगों में काफी उत्साह है और इस बार कांग्रेस का बोर्ड ही बनेगा. दावेदारी करने आए लोगों का कहना था कि 100 वार्ड हो गए हैं. ऐसे में युवाओं को मौका मिलना चाहिए. दावेदारों में महिलाएं भी शामिल है, जो अभी से ही अपने चुनाव लड़ने की प्लानिंग लेकर पहुंची थी.

आवेदन में मांगी पूरी जानकारी

शहर जिला कांग्रेस की और मांगी जा रही दावेदारी के लिए जो आवेदन पत्र तैयार किया गया है. उसमें दावेदार को अपनी राजनीतिक, सामाजिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि बतानी है. पार्टी से कितने समय से जुड़े हैं, जीतने का आधार क्या है. पार्टी किसी अन्य को टिकट देती है तो क्या करेंगे के साथ ही पहले चुनाव लड़ा है तो परिणाम क्या रहा और हार के कारण सहित पूरी जानकारी देनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details