जोधपुर.कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने पर कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. जिससे पार्टी एकजुट नजर आए और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल बन सके. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर में ही शनिवार को पीएम के खिलाफ प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पोल खुल गई. जिला युवक कांग्रेस (देहात) की ओर से शहर के नई सड़क चौराहे पर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पहुंचने का आह्वान किया गया था. लेकिन इस विरोध प्रदर्शन के निश्चित समय पर कोई नहीं पहुंचा. करीब आधे घंटे बाद इक्का-दुक्का कार्यकर्ता एकत्र होने लगे. बड़ी मुश्किल से 20 कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष सहित एकत्र हुए.
इन कार्यकर्ताओं ने मीडिया के सामने नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ देर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामनिवास बुधनगर ने बताया कि जिस तरीके से केंद्र सरकार के इशारे पर राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म की गई है. यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाही रवैए पर उतर आए हैं. जबकि सजा देने वाले न्यायालय ने ही 30 दिन तक के लिए सजा निलंबित की थी. इसके विरोध में युवक कांग्रेस लगातार सड़कों पर रहेगी.
पढ़ें:गंगा देवी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- अंग्रेज लगान से मान जाते थे, ये तो फिर भी नहीं मानते
कार्यकर्ताओं में नहीं सामंजस्यःजोधपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन से साफ तौर से सामंजस्य की कमी सामने आई. इस प्रदर्शन की घोषणा युवक कांग्रेस देहात द्वारा की गई. लेकिन प्रदर्शन जोधपुर शहर में किया गया. इसके बावजूद शहर जिला कांग्रेस के दोनों संगठनों के कार्यकर्ता इसमें शामिल नहीं हुए. इतना ही नहीं शहर जिला युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए. ये आपस में तालमेल की कमी दर्शाता है.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कई जिलों के जिलाध्यक्ष बदलकर वहां की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई. शहर में दो जिलाध्यक्ष बना दिए गए. लेकिन जोधपुर देहात जिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद पर बदलाव नहीं किया गया. यह जिम्मा फिलहाल बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल के पास है. जबकि कार्यकर्ता बदलाव का इंतजार कर रहे हैं, जिससे कार्यकारिणी का भी विस्तार हो सके.