जोधपुर. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) जोधपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की और विभिन्न मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी. रणदीप सुरजेवाला ने देश में 100 करोड़ टीके (100 crore vaccination) का जश्न मनाने को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज देश के नाम संबोधन किया है लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने देश के वैज्ञानिकों, रिसर्चरों और डॉक्टरों के अपमान करने की कसम खा ली है. इसीलिए वह लगातार यह बयान देते हैं कि देश में आज तक कोई टीका नहीं बना था.
सुरजेवाला ने कहा कि जबकि मैं उन्हें बता दूं कि 1951 से देश में अलग-अलग बीमारियों के टीके बन रहे हैं और टीकाकरण प्रोग्राम चल रहा है. उन्होंने 100 करोड़ टीकाकरण का जश्न मनाने वाली केंद्र सरकार से पूछा कि अब तक देश की करीब 31 करोड़ आबादी को एक भी टिका नहीं लगा है. वहीं 41 करोड़ आबादी को केवल एक टीका लगा है. ऐसे में अगले 70 दिनों में 106 करोड़ लोगों को टीका लगाना है. इसके लिए केंद्र सरकार के पास क्या प्लानिंग है. उन्होंने 18 वर्ष से कम उम्र के 30 करोड़ बच्चों के टीकाकरण की प्लानिंग को लेकर भी सवाल खड़े किए.
उन्होंने कहा कि अब तक केंद्र सरकार ने बच्चों के टीकाकरण को अनुमति क्यों नहीं दी है. साथ ही 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के बूस्टर डोज लगाने को लेकर भी सरकार ने कोई प्लान तैयार नहीं किया है. इसलिए केंद्र सरकार को जश्न मनाने के बजाय इस पर ध्यान देना चाहिए. सुरजेवाला ने कहा कि कई ऐसी दवाई कंपनियां हैं, जो टीका बनाने के लिए तैयार है लेकिन उन्हें लाइसेंस को अनुमति नहीं दी जा रही है.
40% टिकट देने की पहल एक शुरुआत है
महिला आरक्षण (women reservation) के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहली बार पंजाब में दलित बेटे को मुख्यमंत्री बनाया है और भाजपा आज तक किसी भी प्रदेश में दलित को मुख्यमंत्री नहीं बना पाई है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं को 40% टिकट देने की जो पहल की है, वह एक शुरुआत है और बदलाव की शुरुआत कहीं न कहीं से करनी होती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिला आरक्षण का विधेयक संसद में पेश किया था लेकिन बहुमत नहीं होने के कारण वह पास नहीं हो सका.
यह भी पढ़ें.हरीश चौधरी बने पंजाब के प्रदेश प्रभारी..आलाकमान ने हरीश रावत को हटाकर चौधरी को सौंपी कमान