जोधपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है, जिसे कोई भी रोक नहीं पाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर गलती से भी भाजपा यहां सत्ता में आ गई तो कर्मचारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए शुरू की गई पुरानी पेंशन योजना को भाजपा बंद कर देगी. दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा रविवार को जोधपुर के दौरे पर रहे, जहां ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बातें कही.
मोदी केवल वादा करते हैं :शर्मा ने आगे कहा कि भाजपा शासित किसी भी राज्य में ओपीसी लागू नहीं है. ऐसे में अगर यहां भी भाजपा की सरकार आती है तो वो इसे खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमने सात गारंटी दी है, जिसे हम पूरा करेंगे. आने वाले दिनों में हमारा घोषणा पत्र भी आने वाला है. पीएम के किसानों की सम्मान निधि दोगुनी करने की घोषणा पर शर्मा ने उन्होंने कहा कि मोदी जी ने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की, उसका कुछ नहीं हुआ. मोदी सरकार ने सिर्फ किसानों को छला है. शर्मा ने कहा कि भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है, उसमें सिवाय झूठ के कुछ नहीं है. ईआरसीपी का वादा पीएम ने किया था, लेकिन अब कह रहे हैं कि समय आने पर उसे पूरा किया जाएगा. खैर, पांच साल बीत गए, लेकिन वो वादा भी पूरा नहीं हुआ.
इसे भी पढे़ं -राहुल गांधी बोले- भाजपा को दो हिंदुस्तान चाहिए, एक गरीबों के लिए और एक अडानी जैसे उद्योगपतियों के लिए