कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी जोधपुर.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी बुधवार को जोधपुर के दौरे रहे. यहां मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने दावा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा पांचों राज्यों में हारने जा रही है. उन्होंने कहा- ''मिजोरम में हम किसी के समर्थन के साथ आएं या न आएं, लेकिन किसी भी सूरत में वहां भाजपा की सरकार नहीं बनेगी. शेष चार राज्यों में हमारी सरकार बननी तय है.''
जनता कांग्रेस को वापस सत्ता में लाएगी :आगे उन्होंने कहा- ''जहां तक राजस्थान की बात है तो यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में काफी विकास हुआ है, जिसे चुनाव में जनता के बीच बताया भी जा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के अन्य नेता काम की बात ही नहीं कर रहे हैं.'' वहीं, तिवारी ने अशोक गहलोत को देश का सर्वश्रेष्ठ सीएम करार दिया. उन्होंने कहा- ''राजस्थान सरकार की योजनाओं ने हर घर को लाभ पहुंचाया है. उसके बूते ही जनता कांग्रेस को वापस सत्ता में लाएगी.''
इसे भी पढ़ें -भाजपा का ये बड़ा अल्पसंख्यक चेहरा हुआ कांग्रेस में शामिल, सीएम ने पीएम से पूछे 7 सवाल
पीएम की शैक्षणिक योग्यता पर उठाए सवाल :तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- ''वे मुख्य विपक्षी दल को मुर्खों का सरदार कह रहे हैं. यह प्रधानमंत्री का स्तर नहीं है. मूर्खों के सरदार कहना नेहरू को श्रद्धांजलि नहीं हो सकती है.'' आगे उन्होंने पीएम की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल दागते हुए कहा- ''आपकी शिक्षा के बारे में हमें कुछ नहीं कहना हैं. आपके पास दो-दो डिग्रियां हैं. कौन सी सही है, ये तो आप ही बेहतर जानते हैं, लेकिन जिसके लिए आप कह रहे हैं वो दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट करके आया है.''
केंद्र सरकार पर बरसे कांग्रेस सांसद :कांग्रेस सांसद तिवारी ने कहा- ''मोदी ने पीएम पद की गरिमा खत्म कर दी है. साथ ही ईआरसीपी का मुद्दा भी मैंने संसद में उठाया था. मुझे गजेंद्र सिंह शेखावत ने जवाब दिया था कि इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना नहीं बना सकते हैं, जबकि पीएम ने यहां की जनता से वादा किया था. इतना ही नहीं भीलवाड़ा में मेमू फैक्ट्री लगनी थी, उसे भी रोक दिया गया. केंद्र अपने काम भी जनता के सामने नहीं गिना पा रहा है.''
इसे भी पढ़ें -मध्य प्रदेश दौरे से पहले पायलट पहुंचे वॉर रूम, कांग्रेस के खेमे में तेज हुई यह चर्चा
लाल डायरी लाने वाले की नियत सही नहीं :वहीं, लाल डायरी को लेकर पूछे गए सवालों से तिवारी बचते नजर आए. उन्होंने राजेंद्र गुढ़ा का नाम लिए बिना कहा- ''यह आदमी सही नहीं है.'' आगे उन्होंने अपने राज्यसभा चुनाव का किस्सा सुनाते कहा- ''मैं तीसरा उम्मीदवार था. मुझे उनके वोट चाहिए थे. वो सभी छह लोग सरकार का हिस्सा थे, लेकिन उनका वोट लेने के लिए मुझे कितनी मिन्नत करनी पड़ी. मतदान से पहले रात को उन्होंने मुझे कहा कि हां आपको वोट देंगे. इससे मुझे पता चल गया कि इस आदमी की नियत सही नहीं है".