जोधपुर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का अंतिम वर्ष शुरू हो चुका है. विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. माना जा रहा है कि इस सत्र के सत्रावासन के बाद सरकार एक या दो सत्र और बुला सकती है, लेकिन अभी तक आठ सत्र में सरकार से सवाल पूछने में विपक्षी विधायकों पर सत्तासीन विधायक भारी हैं. कांग्रेस की दो महिला विधायकों मीना कंवर और दिव्या मदेरणा ने सरकार पर सवाल दागने में विपक्षी विधायकों को पीछे छोड़ दिया हैं. यह बात अलग है कि सरकार की ओर से सारे सवालों के जवाब नहीं दिए जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के विधायक विपक्षी विधायकों से इस मामले में बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, विपक्षी विधायकों ने सवाल पूछे हैं, लेकिन उनकी संख्या इनसे काफी कम हैं. सवाल पूछने के मामले में सबसे फिसड्डी लूणी विधायक महेंद्र सिंह बिश्नोई हैं.
पढ़ें:कांग्रेस ने महिलाओं को बेहद सक्षम बनाया, इसलिए मैं बनी विधायक -दिव्या मदेरणा
मीना कंवर सब पर भारी: 15वीं राज्य विधानसभा का अभी आठवां सत्र चल रहा है. इस सत्र तक शेरगढ़ विधायक मीना कवंर कई मामलों में चर्चा में रही हैं. राज्य विधानसभा के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने अपनी सरकार से 364 सवाल पूछे. इनमें खुद के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अलावा जोधपुर शहर को लेकर भी सवाल पूछे गए. मीना कंवर के बाद 335 सवाल अपनी बयानबाजी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली दिव्या मदेरणा ने सरकार से पूछे हैं. जबकि, शहर विधायक मनीषा पंवार इन चार सालों में सिर्फ 38 सवाल सरकार पूछे हैं.