राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता बद्रीराम पर दिव्या मदेरणा आरोप, Video ट्वीट कर लिखा- मुझे जान से मारने की दी धमकी - Rajasthan Hindi News

ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा और बद्रीराम जाखड़ के बीच आरोप प्रत्यारोप पूरे उफान पर है. दिव्या ने कांग्रेस से सीनियर नेता पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया और ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया.

Divya Maderna Allegation Badri Ram Jakhar
कांग्रेस नेता बद्रीराम पर दिव्या मदेरणा आरोप

By

Published : Apr 17, 2023, 7:53 AM IST

जोधपुर. जिले के भोपालगढ़ में मार्केटिंग सोसाइटी के चुनाव के दौरान ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा पर हुए हमले में पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समर्थकों का नाम आया था, क्योंकि उनके समर्थक वीडियो में हमला करते दिखे थे. विधायक दिव्या मदेरणा ने जाखड़ पर आरोप भी लगाया था कि उनके कहने पर ही हमला हुआ है. अब दिव्या मदेरणा ने खुद ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बद्रीराम जाखड़ और दिव्या आमने-सामने हैं और जाखड़ कह रहे कि अगर मेरे हाथ लग गई तो जान से मार दूंगा.

दिव्या ने अपने ट्वीट में लिखा : कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने घटना के दिन का जिक्र करते हुए ट्वीट किया और लिखा- 10 अप्रैल को बद्रीराम जाखड़ ने मुझे 3 थानों के पुलिस जाब्ते के सामने जान से मारने की धमकी दी थी. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- आप भी राजनीति को सरेआम शर्मसार होते हुए सुनिए -10 अप्रैल को बद्रीराम जी मुझे जान से मारने कि धमकी देते हैं. तू म्हारा हाथा में झीलगी तो मार नाखु ला. यह जानलेवा धमकी मौका स्थल पर देते है जब वहा तीन थानों का पुलिस जाब्ता लगा हुआ है.

दिव्या मदेरणा ने इस संदर्भ में सोमवार को सीएम अशोक गहलोत और डीजीपी मिलने की बात कही है. बता दें कि 10 अप्रैल को भोपालगढ़ मार्केटिंग सोसायटी के चुनाव की मतगणना के समय दिव्या मदेरणा जवाब पहुंची तो जाकर समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी पर हमला कर कांच फोड़ दिए थे. जिसके बाद बड़ी मुश्किल से विधायक की गाड़ी वहां से निकली थीं.
सुरक्षा बढ़ाने के आदेश : भोपालगढ़ में दिव्या मदेरणा पर हुई हमले की घटना के बाद पुलिस मुख्यालय ने जोधपुर पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर दिव्या मदेरणा को अतिरिक्त पीएसओ देने के निर्देश दिए हैं. दिव्या मदेरणा का निवास जोधपुर शहर में इसलिए उनको पुलिस कमिश्नरेट को सुरक्षा देनी होगी. बताया जा रहा है कि उनकी मां जिला प्रमुख लीला मदेरणा की भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.

पढ़ें :Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot Dispute: किस्सा, कांग्रेस और कमेटी का! जानिए क्या है आलाकमान की रणनीति

दोनों ने चल रही है जुबानी जंग : दिव्या मदेरणा और बद्रीराम जाखड़ के बीच इस घटना के बाद से लगातार जुबानी जरूर चल रही है. बलराम जाखड़ दिव्या मदेरणा को लेकर कई बयान दे चुके हैं. उन्होंने यहां तक कहा है कि वह कांग्रेस विरोधी है हमारा विरोध करती है. हमारे खिलाफ चुनाव लडने वालों का सहयोग करती है. वहीं, कांग्रेस विधायक दिव्या की तरफ से ट्विटर पर विडियो जारी करने के बाद जाखड़ ने कहा कि कोई किसी को नहीं मार सकता. दिव्या तो कुछ भी बोलती हैं मुझे मुच्छड़ कहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details