जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर में कांग्रेस की महापौर के साथ हिस्ट्रीशीटर द्वारा बदसलूकी के मामले में कांग्रेस ने गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय में शक्ति प्रदर्शन किया. कांग्रेस शासित नगर निगम उत्तर की महापौर कुंति देवड़ा के समर्थन में विधायक और कांग्रेस नेता पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग की.
कुंति देवड़ा के समर्थन में विधायक मनीषा व्यास, राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष सलीम खान सहित कई नेता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे. कमिश्नर से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई. मामला दर्ज करने के लिए शिकायत भी सौंपी गई. कमिश्नर से मिलकर आए नेताओं ने कहा कि अगर महिला महापौर के साथ ऐसा हो सकता है, तो किसी के साथ हो सकता है. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना आवश्यक है.
पढ़ेंःस्पीकर ओम बिरला के निजी सहायकों से मारपीट करने वाले 5 युवक बापर्दा गिरफ्तार
बुधवार देर शाम की इस घटना के बाद महापौर कुंति देवड़ा के पुलिस कमिश्नर को सूचित करने के बाद आरोपी लतीफ को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. लतीफ को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, इस घटनाक्रम में एक रोचक पहलू सामने आया है. जानकारी के अनुसार सूरसागर विधानसभा से कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले अयूब खान ने महापौर के साथ बदसलूकी करने वाले लतीफ और अब्बास के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो, इसको लेकर प्रयास किए थे. इस पर महापौर ने कहा कि इसका नतीजा सबके सामने है.