राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: कांग्रेसी पार्षदों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज दी इस्तीफे देने की धमकी - jodhpur news

जोधपुर की पीपाड़ नगरपालिका के आधा दर्जन कांग्रेसी पार्षदों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उपखंड अधिकारी और थानाधिकारी पर सब्जी, ठेले वालों, व्यापारियों को परेशान करने का आरोप लगाया है. पार्षदों ने कहा कि या तो इन अधिकारियों को बदला जाये नहीं तो वो इस्तीफा दे देंगे.

congress councilors,  pipad municipality
कांग्रेसी पार्षदों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज दी इस्तीफे देने की धमकी

By

Published : May 19, 2021, 5:32 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर).पीपाड़ शहर नगरपालिका के आधा दर्जन पार्षदों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उपखंड अधिकारी और थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पार्षदों का कहना है कि यह दोनों अधिकारी जनता और पार्षदों से अभद्र व्यवहार करते हैं. अगर इन्हें नहीं हटाया गया तो वो जनता के हित में इस्तीफा दे देंगे.

कांग्रेसी पार्षदों का लेटर

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि नगरपालिका क्षेत्र की सब्जी मंडी के बाहर दुकानों व फ्रूट बेचने वालों पर प्रशासन अनावश्यक रूप से कार्रवाई कर रहा है और उनका सामान जब्त किया जा रहा है. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि हर रोज 11 बजे तक दुकानें खोलने की परमिशन सरकार ने दी है. लेकिन प्रशासन समय से पहले ही दुकानें बंद करवा रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि छूट गाइडलाइन की पालना के साथ दी गई है. जहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होता है, वहां प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.

पढ़ें: ...जब 'तौकते' में फंस गई जीवाराम की जान...जानिए उन्हीं की जुबानी

पार्षदों का कहना है कि इससे आम जनता, सब्जी, ठेले वालों में जबरदस्त आक्रोश है. उनका आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है. पार्षदों ने कहा कि अगर उनकी उपखंड अधिकारी और थानाधिकारी को बदलने की मांग नहीं मानी गई तो वो जनता के हित में इस्तीफा दे देंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी पार्टी की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details