जोधपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जोधपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के कामों पर सूबे के नए मुखिया के आदेश के बाद ब्रेक लग गया है. सीएम बनते ही शर्मा ने प्रदेश में नए सरकारी कामों पर रोक लगा दी थी, जिसके चलते जोधपुर में कई काम शुरू होने से पहले ही रूक गए हैं. ऐसे में अब एक बार फिर जोधपुर में खास तौर से स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर चल रहे कामों पर संकट गहराने की आशंका बनी हैं. पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने साफ कहा कि पिछली बार भी भाजपा सरकार बनते ही जोधपुर के अस्पतालों के काम पांच साल तक अटक गए थे.
इस बार जोधपुर में क्षेत्रीय कैंसर संस्थान, मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी और डेंटल कॉलेज सहित कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिनको भाजपा सरकार अटका सकती हैं. पूर्व विधायक ने कहा कि जिस तरह से सरकार के बनते ही हमारी सरकार की योजनाओं को खत्म किया जा रहा है उससे लगता है कि सरकार जोधपुर के साथ हमेशा की तरह इस बार भी सौतेला व्यवहार कर काम रोक सकती है. पंवार ने कहा कि मेरी सरकार व भाजपा विधायकों से आग्रह है कि वे इन कामों को नहीं रूकने दे. उन्होंने कहा कि अगर काम रुकत है तो इसका सीधा नुकसान जनता को उठाना पड़ेगा. पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार के आदेश से विधायक कोष की राशि से शुरू हुए काम भी रोक दिए हैं.