जोधपुर.जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा ने अपने पुराने चेहरों पर दांव खेला है. कांग्रेस ने यहां पर मनीषा पंवार को टिकट दिया है तो भाजपा ने अतुल भंसाली पर भरोसा जताया है. मनीषा ओबीसी वर्ग से आती हैं तो अतुल महाजन वर्ग से हैं. दोनों वर्ग अपने-अपने सियासी वजूद के लिए संघर्ष करेंगे, क्योंकि गत बार कांग्रेस ने महाजन को हटाकर ओबीसी को चुनावी मैदान में उतारा था और पार्टी को यहां जीत मिली थी. वहीं, अगर बात भाजपा की करें तो एक बार फिर से पार्टी ने महाजन पर दांव खेला है.
कहने को यहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का भी उम्मीदवार मैदान में है, लेकिन वो कितना असरदार साबित होगा इसको लेकर फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. अगर असरदार हुए तो नुकसान दोनों तरफ होगा. ऐसे में इस बार मुकाबला काफी रोचक होने की संभावना है. कांग्रेस ने मौजूदा विधायक मनीषा पंवार पर उतारा है तो भाजपा ने पिछली बार हारे अतुल भंसाली पर फिर से भरोसा व्यक्त किया है. साल 2003, 2008 और 2013 में यहां से भाजपा जीती थी. वहीं, 2018 से पहले 1998 में कांग्रेस को जीत मिली थी.
इसे भी पढ़ें -सरदारपुरा में 'जादूगर' के सामने भाजपा का राजपूताना दांव, क्या गहलोत को पटखनी दे पाएंगे 'डीन'
जोधपुर शहर सीट के मुद्दे :भीतरी शहर की सड़कें, सीवरेज और यातायात व्यवस्था पूरी तरह से पस्त है, जिसका नुकसान व्यवसासियों को उठाना पड़ रहा है. साथ ही पर्यटन पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है. संकरी गलियों में पोल लेस बिजली भी इस बार चुनावी मुद्दा है.
मनीषा का मजबूत पक्ष :मनीषा पंवार रावणा राजपूत हैं, जो ओबीसी में आते हैं. इनकी क्षेत्र में अच्छी खासी संख्या है और ये वोटर्स यहां हमेशा निर्णायक की भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति के परंपरागत मतदाता भी मजबूत स्थिति में हैं. साथ ही सरदारपुरा से ये क्षेत्र लगा है. ऐसे में सीएम गहलोत की मौजूदगी का असर भी यहां देखने को मिल सकता है.
मनीषा का कमजोर पक्ष :पिछली बार ब्राह्मण वर्ग के मतदाताओं ने मनीषा का समर्थन किया था, लेकिन सूरसागर से कांग्रेस ने इस बार भी ब्राह्मण को मौका नहीं दिया है. इससे इस वर्ग के मतदाता कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे हैं. इसके अलावा पिछले साल ईद पर हुए दंगों में पीड़ितों को आरोपी बनाए जाने और मुआवजा वितरण को लेकर भी ब्राह्मण नाराज हैं.